सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव नल्हेड़ा गुर्जर में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. व्यक्ति ने अपने से 20 साल छोटी लड़की से दूसरी शादी की थी. इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी और 4 बच्चों को छोड़कर अलग मकान में रहने लगा था.
शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी दूसरी पत्नी से उसे कोई संतान नहीं थी. आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पहली पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नल्हेड़ा निवासी पंकज की शादी करीब 25 साल पहले हुई थी. पहली पत्नी से उसके चार बच्चें हैं. करीब चार साल पहले पंकज ने 41 साल की उम्र में गांव रेहड़ीमलकपुर निवासी 21 वर्षीय वर्षा से दूसरी शादी कर ली थी. वर्षा से शादी के बाद परिवार में अनबन रहने लगी तो पंकज वर्षा के साथ खेत में अलग मकान में रहने लगा था. लेकिन, घरेलू क्लेश उनका पीछा नहीं छोड़ रहा था, जिसके चलते दोनों तनाव में आ गए थे.
शुक्रवार की रात में पकंज ने अपनी दूसरी पत्नी वर्षा के साथ आत्महत्या कर ली. दोनों के शव कमरे में मिले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पंकज ने चार साल पहले पास के गांव रेहड़ीमलकरपुर निवासी वर्षा से शादी कर ली थी, जिसको लेकर घर में विवाद रहने लगा था. आए दिन पहली पत्नी और ससुराली उसके साथ झगड़ा करते रहते थे. हालांकि शादी के बाद पकंज खेत पर अपना मकान बना कर वहीं पर रहने लगा था.
घर में तनाव और झगड़ों से पंकज और उसकी दूसरी पत्नी वर्षा हार गए, जिसके चलते पति-पत्नी दोनों ने खेत पर बने मकान में फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि मरने से पहले पंकज अपने भाई को जिम्मेदारी दे गया था कि बच्चों का ध्यान रखना.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि नल्हेड़ा गुर्जर गांव निवासी पंकज ने पहले अपने भाई को फोन किया था. कॉल कटते ही भाई दौड़कर खेत में बने पंकज के मकान पर पहुंचा तो अंदर से कमरा बंद था. उसने कुंडी खटखटाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ कर देखा तो कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिले. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः उर्दू टीचर के पति ने 11 साल की बच्ची से किया रेप, जिसे बोलती थी अंकल उसी ने की गंदी हरकत, धमकी से कई घंटे तक सहमी रही