ETV Bharat / state

कोर्ट में आया हसबैंड स्वैपिंग का केस, शराब के नशे में दो सहेलियों ने कर ली पतियों की अदला-बदली - लखनऊ स्वैपिंग फैमिली कोर्ट

लखनऊ में तलाक के एक मामले के पीछे हस्बैंड स्वैपिंग वजह बनकर सामने आई. पता चला कि दो सहेलियों ने आपस में अपने पति एक्सचेंच किए थे. अब पति पत्नी की सहेली के साथ रहना चाहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 5:19 PM IST

लखनऊ : पारिवारिक न्यायालय में रोजाना 80 से अधिक तलाक की अर्जियां आती हैं. कई बार फैमिली कोर्ट में तलाक के ऐसे केस भी आ जाते हैं, जिनके पीछे का कारण जानकर लोग दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक मामला तलाक से जुड़ा पारिवारिक न्यायालय तक पहुंचा है, जिसमें दो सहेलियों ने आपस में अपने पतियों की अदला-बदली कर ली. हसबैंड स्वैपिंग दोनों के बीच करीब चार साल तक चली. अब एक सहेली का पति उसके साथ रहने को तैयार नहीं है. पत्नी का कहना है कि स्वैपिंग के दौरान पति के रिश्ते उसकी सहेली से बन गए हैं और दोनों ने शादी कर ली है.

दो सहेलियों ने आपस में पति कर लिए एक्सचेंज

अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि बहराइच की युवती की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. पति-पत्नी एक साथ दिल्ली की एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं. एक दिन पत्नी अपनी सहेली से मिलने के लिए पति के साथ उसके घर पहुंची. वहां उसकी सहेली का पति भी था. चारों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई. इसी साल दिसंबर में चारों ने क्रिसमस पर पार्टी की. दोनों सहेलियों ने प्लान बनाया कि अपने-अपने पति की अदलाबदली करेंगी. दोनों एक-दूसरे के पति के कमरे में चली गईं. इसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा. से चारों आपसी सहमति से एक-दूसरे के साथ रहने लगीं. वर्ष 2019 से 2023 में अगस्त तक ऐसे ही दोनों सहेलियों के बीच रिश्ता चला. इसके बाद बहराइच की युवती के पति का पत्नी की सहेली से अधिक अटैचमेंट हो गया. दोनों अधिक से अधिक समय साथ बिताने लगे. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. यह बात पत्नी को रास नहीं आई. इसके बाद जब इसका विरोध किया तो चारों में झगड़े शुरू हो गए. युवती ने आरोप लगाया कि उसके पति ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी रचा ली.

पत्नी ने कराई FIR, पति ने लगाई तलाक की अर्जी

अधिवक्ता ने बताया कि युवती पति को छोड़ना नहीं चाहती थी. कई बार उसकी पति के साथ लड़ाई हुई. जब युवती ने एफआईआर की धमकी दी तो पति ने लखनऊ स्थित पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी. दूसरी ओर पत्नी ने भी केस दर्ज कराया, जिसमें उसने पति पर गंभीर आरोप लगाए. दोनों तरफ से मामला कोर्ट में आया है. पहले दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई. लेकिन दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने से बाज नहीं आए. अब पति पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी के जुर्म में एफआईआर दर्ज हुई है. पति का कहना है कि पत्नी को डराने-धमकाने के लिए सिर्फ बोला था कि शादी कर ली है. असल में शादी नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस की पड़ताल भी चल रही है.

अधिवक्ता विमलेश निगम ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय में वाइफ स्वैपिंग और हसबैंड स्वैपिंग के मामले अब आने लगे हैं. अधिकतर मामले दिल्ली, मुंबई या बैंगलोर से जुड़े आए हालांकि पति-पत्नी रहने वाले दूसरी जगहों के होते हैं. पारिवारिक न्यायालय में जब इस तरह के केस आते हैं तो इसमें सबसे पहले काउंसलर वादी प्रतिवादी की काउंसलिंग करते हैं. जब बात नहीं बनती है तब तलाक के लिए केस कोर्ट में चलता है. कहा कि इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कभी कोई आकर नहीं बताता कि स्वैपिंग में शामिल रहे हैं. बातों-बातों में मामला उजागर होता है.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया के चैट और ऑडियो-वीडियो बन रहे रिश्तों में दरार के सबूत, काउंसर सच-झूठ का फैसला करने में जुटे

यह भी पढ़ें : लिव इन रिलेशनशिप के बावजूद सफल नहीं हो रहीं शादियां, तलाक के लिए रोजाना कोर्ट पहुंच रहे इतने केस

लखनऊ : पारिवारिक न्यायालय में रोजाना 80 से अधिक तलाक की अर्जियां आती हैं. कई बार फैमिली कोर्ट में तलाक के ऐसे केस भी आ जाते हैं, जिनके पीछे का कारण जानकर लोग दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक मामला तलाक से जुड़ा पारिवारिक न्यायालय तक पहुंचा है, जिसमें दो सहेलियों ने आपस में अपने पतियों की अदला-बदली कर ली. हसबैंड स्वैपिंग दोनों के बीच करीब चार साल तक चली. अब एक सहेली का पति उसके साथ रहने को तैयार नहीं है. पत्नी का कहना है कि स्वैपिंग के दौरान पति के रिश्ते उसकी सहेली से बन गए हैं और दोनों ने शादी कर ली है.

दो सहेलियों ने आपस में पति कर लिए एक्सचेंज

अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि बहराइच की युवती की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. पति-पत्नी एक साथ दिल्ली की एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं. एक दिन पत्नी अपनी सहेली से मिलने के लिए पति के साथ उसके घर पहुंची. वहां उसकी सहेली का पति भी था. चारों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई. इसी साल दिसंबर में चारों ने क्रिसमस पर पार्टी की. दोनों सहेलियों ने प्लान बनाया कि अपने-अपने पति की अदलाबदली करेंगी. दोनों एक-दूसरे के पति के कमरे में चली गईं. इसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा. से चारों आपसी सहमति से एक-दूसरे के साथ रहने लगीं. वर्ष 2019 से 2023 में अगस्त तक ऐसे ही दोनों सहेलियों के बीच रिश्ता चला. इसके बाद बहराइच की युवती के पति का पत्नी की सहेली से अधिक अटैचमेंट हो गया. दोनों अधिक से अधिक समय साथ बिताने लगे. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. यह बात पत्नी को रास नहीं आई. इसके बाद जब इसका विरोध किया तो चारों में झगड़े शुरू हो गए. युवती ने आरोप लगाया कि उसके पति ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी रचा ली.

पत्नी ने कराई FIR, पति ने लगाई तलाक की अर्जी

अधिवक्ता ने बताया कि युवती पति को छोड़ना नहीं चाहती थी. कई बार उसकी पति के साथ लड़ाई हुई. जब युवती ने एफआईआर की धमकी दी तो पति ने लखनऊ स्थित पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी. दूसरी ओर पत्नी ने भी केस दर्ज कराया, जिसमें उसने पति पर गंभीर आरोप लगाए. दोनों तरफ से मामला कोर्ट में आया है. पहले दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई. लेकिन दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने से बाज नहीं आए. अब पति पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी के जुर्म में एफआईआर दर्ज हुई है. पति का कहना है कि पत्नी को डराने-धमकाने के लिए सिर्फ बोला था कि शादी कर ली है. असल में शादी नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस की पड़ताल भी चल रही है.

अधिवक्ता विमलेश निगम ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय में वाइफ स्वैपिंग और हसबैंड स्वैपिंग के मामले अब आने लगे हैं. अधिकतर मामले दिल्ली, मुंबई या बैंगलोर से जुड़े आए हालांकि पति-पत्नी रहने वाले दूसरी जगहों के होते हैं. पारिवारिक न्यायालय में जब इस तरह के केस आते हैं तो इसमें सबसे पहले काउंसलर वादी प्रतिवादी की काउंसलिंग करते हैं. जब बात नहीं बनती है तब तलाक के लिए केस कोर्ट में चलता है. कहा कि इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कभी कोई आकर नहीं बताता कि स्वैपिंग में शामिल रहे हैं. बातों-बातों में मामला उजागर होता है.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया के चैट और ऑडियो-वीडियो बन रहे रिश्तों में दरार के सबूत, काउंसर सच-झूठ का फैसला करने में जुटे

यह भी पढ़ें : लिव इन रिलेशनशिप के बावजूद सफल नहीं हो रहीं शादियां, तलाक के लिए रोजाना कोर्ट पहुंच रहे इतने केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.