ETV Bharat / state

ससुराल में नहीं हुई खातिरदारी तो पत्नी के पेट में मारी गोली, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUSBAND SHOT HIS WIFE

Husband Shot Wife In Buxar: सनकी पति ने पत्नी के पेट में गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

husband shot his wife
बक्सर में पति ने पत्नी को मारी गोली (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 11:20 AM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में हैरान करने वाला सामने आया है. सनकी पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी महिला का इलाज गंभीर स्थिति में चल रहा है. घटना जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के बन्नी गांव की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से गोली मारी गयी है, उसकी तलाश कर रही है.

ससुराल का गुस्सा पत्नी पर निकाला: घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि धनसोइ थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी गुफरान अंसारी पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल गया था. बताया जा रहा है कि उसे ससुराल में मन मुताबिक खातिरदारी नहीं हुई. इससे वह आग बबूला हो गया. वहां तो किसी तरह बर्दाश्त कर लिया लेकिन घर आने के बाद अपना गुस्सा पत्नी पर उतार दिया.

बक्सर में पति ने पत्नी को मारी गोली: दोनों पति पत्नी गुरुवार की शाम घर आ गए थे. शुक्रवार की सुबह-सुबह पति ने पत्नी के पेट मे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में महिला का इलाज गंभीर स्थिति में चल रहा है.

गोली चलाने के बाद हथियार छिपायाः इधर, घटना की सूचना मिलने पर धनसोइ पुलिस मौके पर पहुंची. सनकी पति को गिरफ्तार कर थाना लायी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पति गोली चलाने के बाद हथियार को छिपा दिया है, जिसकी खोजबीन की जा रही है. इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.

"मामूली बात को लेकर पति ने पत्नी के पेट में गोली मारी है. जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सनकी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक की टीम भी बारीकी से जांच कर रही है." -ज्ञान सिंह, धनसोई थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः शादी करने निकली बारात, जममाला के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

बक्सरः बिहार के बक्सर में हैरान करने वाला सामने आया है. सनकी पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी महिला का इलाज गंभीर स्थिति में चल रहा है. घटना जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के बन्नी गांव की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से गोली मारी गयी है, उसकी तलाश कर रही है.

ससुराल का गुस्सा पत्नी पर निकाला: घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि धनसोइ थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी गुफरान अंसारी पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल गया था. बताया जा रहा है कि उसे ससुराल में मन मुताबिक खातिरदारी नहीं हुई. इससे वह आग बबूला हो गया. वहां तो किसी तरह बर्दाश्त कर लिया लेकिन घर आने के बाद अपना गुस्सा पत्नी पर उतार दिया.

बक्सर में पति ने पत्नी को मारी गोली: दोनों पति पत्नी गुरुवार की शाम घर आ गए थे. शुक्रवार की सुबह-सुबह पति ने पत्नी के पेट मे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में महिला का इलाज गंभीर स्थिति में चल रहा है.

गोली चलाने के बाद हथियार छिपायाः इधर, घटना की सूचना मिलने पर धनसोइ पुलिस मौके पर पहुंची. सनकी पति को गिरफ्तार कर थाना लायी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पति गोली चलाने के बाद हथियार को छिपा दिया है, जिसकी खोजबीन की जा रही है. इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.

"मामूली बात को लेकर पति ने पत्नी के पेट में गोली मारी है. जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सनकी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक की टीम भी बारीकी से जांच कर रही है." -ज्ञान सिंह, धनसोई थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः शादी करने निकली बारात, जममाला के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.