लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के दौरान पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया. गोली लगने से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पड़ोसियों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.
सूचना पर पहुचीं पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है. पड़ोसियो के मुताबिक करीब 6 माह पहले विमल यादव व सोनी जायसवाल की शादी हुई थी. सोनी की यह दूसरी शादी थी. उसने अपने पहले पति को छोड़कर विमल से शादी की थी. शादी के बाद से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे.
पारा थाना अंतर्गत चौकी हंसखेड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी में पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति विमल कुमार यादव ने पत्नी सोनी जायसवाल को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. गोली मारने के बाद विमल हाथ में बंदूक पकड़े हुए मौके से भाग निकला. गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
पड़ोसियों ने घायल सोनी को अपने निजी वाहन से अस्पातल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही फरार पति की तलाश में जुट गई है.
पड़ोसियों के मुताबिक विमल कुमार यादव और सोनी जायसवाल की लगभग छह महीने पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनो के बीच झगड़े हुआ करते थे. सोनी जायसवाल की यह दूसरी शादी थी. उसने अपने पहले पति को छोड़कर विमल से शादी की थी.
दोनों के बीच इस कदर झगड़े होते थे कि कई बार मामला शांत कराने के लिए पड़ोसियों को बीच में आना पड़ता था. एडिसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक पति ने पत्नी को गोली मार दी. घायल महिला को स्थानीय लोगो व परिजनों की मदद से अस्प्ताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही पति की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं.