ETV Bharat / state

लव मैरिज के बाद पत्नी नहीं बोल पाई अंग्रेजी, पति को आती नहीं हिंदी, रिश्ता टूटने की कगार पर - agra latest news - AGRA LATEST NEWS

लव मैरिज के बाद पत्नी अंग्रेजी नहीं बोल पाई तो पति ने उसे साथ रखने से मना कर दिया. दोनों का रिश्ता अब टूटने की कगार पर पहुंच गया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 11:09 AM IST

आगराः ताजनगरी में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में अजब गजब मामला पहुंचा. एक युवती का आरोप है कि तीन माह पहले ही लव मैरिज की थी तब सबकुछ ठीक ठाक था. पति उसे खूब प्यार करता था. खूब बातें करता था उसका ख्याल भी रखता था. अब 15 दिन से मायके में हूं. क्योंकि, मुझे अंग्रेजी में बात करना कम आता है. पति घर में भी अंग्रेजी में बात करता है. अंग्रेजी में बात नहीं करने पर पति अभद्रता करता है. इससे घर में विवाद होता है. परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई मगर, पति ने अंग्रेजी बात नहीं करने पर पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया. जिससे दोनों में सुलह नहीं हुई. इस मामले में मुकदमे की संस्तुति की गई है.

काउंसलिंग में युवती ने बताया कि वह कमलानगर की रहने वाली है. एक साल पहले दक्षिण भारत का एक युवक गुरुग्राम में एक निजी बैंक में नौकरी करता है. वो आगरा ट्र्रेनिंग के लिए आया था. तभी दोनों ही मुलाकात हुई थी. जो दोस्ती में बदल गई. दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. आज से तीन माह पहले दोनों ने लव मैरिज ली. अभी पंद्रह दिन से वह मायके में रह रही है.

अब पति को नहीं पसंद
युवती का आरोप है कि पति अंग्रेजी बोलता है. वह ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाती है. उसे हिंदी में अच्छी तरह से बात करना आता है. पहले सबकुछ ठीक था अब पति को उसका हिंदी में बात करना पसंद नहीं है इसलिए, घर में विवाद होने लगा. पति ने उस पर दबाव बनाया है कि सिर्फ अंग्रेजी में ही बात करे. इससे वह परेशान होने लगी क्योंकि, जब भी हिंदी बोलती तो पति उसके साथ अभद्रता करता है. पंद्रह दिन पहले मायके आ गई.

पति नहीं रखना चाहता पत्नी को
काउंसलिंग में पति ने कहा कि वह दक्षिण भारतीय है. हिंदी ठीक से नहीं बोल पाता है इसलिए, पत्नी से बात करने और समझने में परेशानी होती है. इस बारे में काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि पति ने काउंसलिंग में पत्नी को साथ रखने से साफ इनकार कर दिया. पति को काउंसलिंग में समझाया कि पत्नी को अंग्रेजी में बात करना सिखाए. उससे आम बोल चाल की भाषा में बात करे मगर, वो इसके लिए तैयार नहीं है. इसकी वजह से पति और पत्नी में समझौता नहीं हो पाया है. इसलिए, इस मामले में मुकदमे की संस्तुति की गई है.


ये भी पढ़ेंः सपा की एक और लिस्ट: बदायूं से शिवपाल के बेटे आदित्य लड़ेंगे चुनाव, जौनपुर से NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे रणवीर सिंह और कृति सेनन, फैंस ने ली सेल्फी, हर-हर महादेव का जयघोष

आगराः ताजनगरी में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में अजब गजब मामला पहुंचा. एक युवती का आरोप है कि तीन माह पहले ही लव मैरिज की थी तब सबकुछ ठीक ठाक था. पति उसे खूब प्यार करता था. खूब बातें करता था उसका ख्याल भी रखता था. अब 15 दिन से मायके में हूं. क्योंकि, मुझे अंग्रेजी में बात करना कम आता है. पति घर में भी अंग्रेजी में बात करता है. अंग्रेजी में बात नहीं करने पर पति अभद्रता करता है. इससे घर में विवाद होता है. परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई मगर, पति ने अंग्रेजी बात नहीं करने पर पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया. जिससे दोनों में सुलह नहीं हुई. इस मामले में मुकदमे की संस्तुति की गई है.

काउंसलिंग में युवती ने बताया कि वह कमलानगर की रहने वाली है. एक साल पहले दक्षिण भारत का एक युवक गुरुग्राम में एक निजी बैंक में नौकरी करता है. वो आगरा ट्र्रेनिंग के लिए आया था. तभी दोनों ही मुलाकात हुई थी. जो दोस्ती में बदल गई. दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. आज से तीन माह पहले दोनों ने लव मैरिज ली. अभी पंद्रह दिन से वह मायके में रह रही है.

अब पति को नहीं पसंद
युवती का आरोप है कि पति अंग्रेजी बोलता है. वह ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाती है. उसे हिंदी में अच्छी तरह से बात करना आता है. पहले सबकुछ ठीक था अब पति को उसका हिंदी में बात करना पसंद नहीं है इसलिए, घर में विवाद होने लगा. पति ने उस पर दबाव बनाया है कि सिर्फ अंग्रेजी में ही बात करे. इससे वह परेशान होने लगी क्योंकि, जब भी हिंदी बोलती तो पति उसके साथ अभद्रता करता है. पंद्रह दिन पहले मायके आ गई.

पति नहीं रखना चाहता पत्नी को
काउंसलिंग में पति ने कहा कि वह दक्षिण भारतीय है. हिंदी ठीक से नहीं बोल पाता है इसलिए, पत्नी से बात करने और समझने में परेशानी होती है. इस बारे में काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि पति ने काउंसलिंग में पत्नी को साथ रखने से साफ इनकार कर दिया. पति को काउंसलिंग में समझाया कि पत्नी को अंग्रेजी में बात करना सिखाए. उससे आम बोल चाल की भाषा में बात करे मगर, वो इसके लिए तैयार नहीं है. इसकी वजह से पति और पत्नी में समझौता नहीं हो पाया है. इसलिए, इस मामले में मुकदमे की संस्तुति की गई है.


ये भी पढ़ेंः सपा की एक और लिस्ट: बदायूं से शिवपाल के बेटे आदित्य लड़ेंगे चुनाव, जौनपुर से NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे रणवीर सिंह और कृति सेनन, फैंस ने ली सेल्फी, हर-हर महादेव का जयघोष

Last Updated : Apr 15, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.