आगरा: जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. पति ने पत्नी की हत्या के लिए सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल किया था. आरोपी पति अपनी पत्नी पर शक करता था. मां की मौत और पिता के जेल जाने से तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.
आगरा के थाना सदर बाजार अंतर्गत सरस्वती विहार कॉलोनी में शनिवार को एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंचकर आरोपी पति को हत्या के चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लव अफेयर के शक में पत्नी की हत्या
वहीं, इसको लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सदर क्षेत्र जे सरस्वती विहार कॉलोनी में गोविंदा अपनी पत्नी मंजू और बच्चों के साथ रहता था. गोविंदा फोटोस्टेट की दुकान चलाता है, जबकि पत्नी मंजू एक हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी करती थी.
आरोपी पति गोविंदा अपनी पत्नी मंजू पर चरित्रहीन होने का शक करता था. पत्नी के हॉस्पिटल में साथ काम करने वाले दोस्तों के घर आना-जाना आरोपी को पसंद नहीं था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था.
विवाद में मंजू ने पति को मारा था चाटा
आरोपी पति गोविंदा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीते शुक्रवार से घर में झगड़ा चल रहा था. पत्नी शुक्रवार शाम को काम से लौटकर घर आई थी. वह किसी से फोन पर बात कर रही थी. मैंने पत्नी से पूछा कि किससे बात कर रही हैं, इस बात पर वह आगबबूला हो गई और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया था.
फिर मंजू ने गुस्सा में मुझे चांटा मार दिया. इसके बाद पत्नी सड़क पर जाकर शोर मचाने लगी. शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए थे. पड़ोसियों ने मंजू को समझाने की कोशिश की, तो पड़ोसी से भी मंजू का विवाद हो गया. इसके बाद मंजू थानें पहुंचकर गोविंदा और ससुर पर मारपीट का आरोप लगाए.
इस बात से गोविंदा नाराज था. पुलिस के सामने हुई बेइज्जती का गोविंदा बदला लेना चाहता था. पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्ष को देर रात घर छोड़ दिया. रात 2 बजे करीब गोविंदा ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी मंजू पर कई वार कर, उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वारदात स्थल से पुलिस ने आरोपी गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मंजू के तीन बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.