मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मटन नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या कर दी गई. मामला जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के कांटा रामनगर गांव का है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी मृतका के मायके पक्ष और पुलिस को दी. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं.
शराबी पति ने की मटन बनाने की जिद्द: महिला की पहचान रिंकी देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि मृतका का पति मिथलेश शर्मा नशे की हालत में मटन लेकर घर आया था. उसने पत्नी रिंकी देवी से मटन बनाने के लिए बोला लेकिन पत्नी ने घर में तेल-मसाला नहीं होने की बात कही. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और पत्नी के गले में रस्सी लपेटकर खींचने लगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
महिला के गले में बंधी थी रस्सी: सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर बेनीबाद थानेदार अभिषेक कुमार दलबल के साथ पहुंचे, जहां मृतका के गले में रस्सी बंधा पाया. उसके बाद एफएसएल की टीम पहुंचकर घटना की छानबीन करने लगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं महिला के मायके वाले दरभंगा के एकमी घाट से कांटा रामनगर पहुंच गए.
महिला के भाई ने लगाए कई आरोप: महिला का भाई रंजीत शर्मा ने पुलिस को बहन की हत्या की जानकारी दी. साथ ही कहा कि उसकी बहन रिंकी को उसके ससुराल के लोग हमेशा प्रताड़ित करते थे. बहन का पति, सास, ससुर और ननद उसके साथ मारपीट करते थे और उसे मायके भगा देते थे. एक माह पूर्व ही वह ससुराल आयी थी. भाई का आरोप है कि उसकी बहन पर मायके से एक लाख रुपये नगद व एक बाइक लाने के लिए दबाव बनाया जाता था. थानेदार अभिषेक कुमार ने कहा कि "मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."
"बहन कहती थी कि उसके मायके वाले गरीब है, वे इतने रुपये और बाइक देने में सक्षम नहीं हैं, इस कारण बहन के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट करते थे. ससुराल के सभी लोगों ने बहन के पति के साथ मिलकर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी है." -रंजीत शर्मा, महिला का भाई