अलवर. जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढिगावडा में मंगलवार की सुबह पति ने पत्नी का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. सूचना पर राजगढ़ थानाधिकारी रामजीलाल मीना मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतका काली मीना के शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
12 साल पहले हुई थी शादी : थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि खेड़ला मालाखेड़ा निवासी देवीदयाल मीना पुत्र फूलचंद मीना ने मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसकी बहन की शादी 1 मई 2012 को ढिगावड़ा निवासी श्रीराम पुत्र रंगलाल मीना के साथ हुई थी. दोनों के दो बेटे भी हैं. उन्हें 23 अप्रैल को रात्रि में फोन आया कि उसके जीजा ने बहन काली मीना की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है.
पढ़ें. कर्ज में डूबे व्यापारी ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदकुशी
मौके से जीजा फरार : मृतका के भाई के अनुसार हत्या की सूचना पर जब सभी मौके पर पहुंचे तो जीजा श्रीराम मीना मौके पर नहीं मिला. इसपर पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतका काली मीना का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.