ETV Bharat / state

हल्द्वानी में घरेलू विवाद में पति के सिर पर हुआ खून सवार, गुस्से में कर दिया पत्नी का मर्डर - husband killed his wife Lalkuan - HUSBAND KILLED HIS WIFE LALKUAN

Nainital Lalkuan murder case, Uttarakhand Latest News, Nainital Latest News, Nainital Crime News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

nainital
लालकुआं में पति ने की पत्नी की हत्या. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 3:26 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को करीब 12.30 बजे रावत नगर द्वितीय में रहने वाले गोविंद मेहता का अपनी पत्नी ललिता उम्र 38 साल से किसी बात पर विवाद हो गया था. आरोप है कि तभी गुस्से में गोविंद मेहता ने चुन्नी से पत्नी ललिता की गला घोटकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा समेत फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और हत्याकांड की जांच शुरू की. आरोपी गोविंद मेहता ने पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही शादी की थी. ललिता के भी पहले पति की मौत हो गई थी.

ललिता का मायका कपकोट बागेश्वर में है. पुलिस ने ललिता के मायके वालों को सूचना दे दी है. आरोपी गोविंद मेहता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोविंद मेहता की नगल और गोलगेट के बीच हाईवे के किनारे मोटर मैकेनिक की दुकान है.

सीओ लालकुआं नितिन लोहनी ने बताया कि आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला है कि सोमवार रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को करीब 12.30 बजे रावत नगर द्वितीय में रहने वाले गोविंद मेहता का अपनी पत्नी ललिता उम्र 38 साल से किसी बात पर विवाद हो गया था. आरोप है कि तभी गुस्से में गोविंद मेहता ने चुन्नी से पत्नी ललिता की गला घोटकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा समेत फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और हत्याकांड की जांच शुरू की. आरोपी गोविंद मेहता ने पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही शादी की थी. ललिता के भी पहले पति की मौत हो गई थी.

ललिता का मायका कपकोट बागेश्वर में है. पुलिस ने ललिता के मायके वालों को सूचना दे दी है. आरोपी गोविंद मेहता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोविंद मेहता की नगल और गोलगेट के बीच हाईवे के किनारे मोटर मैकेनिक की दुकान है.

सीओ लालकुआं नितिन लोहनी ने बताया कि आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला है कि सोमवार रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 1, 2024, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.