आगरा : जिले में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसके बारे में सुनकर हर कोई अवाक रह गया. एक युवक ने शादी के नौ दिन बाद आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी पगफेरे की रस्म निभाने के लिए मायके गई थी. जब खबर मिली तो बिलखती हुई वह ससुराल लौटी. पति के शव के पास वह रो-रोकर यही कहती रही कि-तुमने ऐसा क्यों किया? इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. न ही परिजन आत्महत्या के पीछे कोई कारण बता पा रहे हैं. पुलिस उनसे जानकारी ले रही है. साथ ही खुदकुशी के कारण का पता लगाने में जुटी है.
8 मार्च को अंकुश ने सोनिया के साथ लिए थे सात फेरे
थाना न्यू आगरा के नगला पदी निवासी अंकुश ध्वज की शादी बीते 8 मार्च को टेडी बगिया निवासी सोनिया के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद सबकुछ हंसी खुशी ही चल रहा था. बताते हैं कि परिवार में भी ऐसी कोई बात नहीं हुई, जो अंकुश के आत्मघाती कदम का कारण बनती. शादी के बाद पगफेरे की रस्म निभाने के लिए सोनिया इन दिनों मायके गई थी. इसी बीच शनिवार रात अंकुश ने अपनी जान दे दी.
बदहवास हालत में ससुराल पहुंची नवविवाहिता
रविवार सुबह जब परिजन अंकुश को जगाने पहुंचे तो उसका शव मिला. यह देख घर में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही थाना न्यू आगरा पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने अंकुश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इधर यह खबर जैसे ही अंकुश की पत्नी सोनिया को मिली वह बदहवास सी ससुराल लौटी. पति अंकुश का शव देख वह बेसुध हो गई. जब भी होश संभालता, बस एक ही बात कहती- अंकुश तुमने ऐसा क्यों किया?
हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी और ऐसा वज्रपात
अंकुश और सोनिया की शादी को सिर्फ 9 दिन ही बीते, और यह वज्रपात हो गया. शादी के बाद दोनों के परिवार में खुशियां छाई थीं. सोनिया के हाथों में सजी मेंहदी भी अभी तक वैसे ही खिली हुई है. परिवार में किसी तरह के शिकवा शिकायत जैसी बात भी सामने नहीं आई है. फिर अंकुश ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह कोई नहीं बता पा रहा है. घर से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है. पुलिस अंकुश की मौत की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : आगरा में एआरटीओ की टीम को दबंगों ने दौड़ा लिया, लाठी-डंडों और सरिया से हमला