बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले पति ने वीडियो और सुसाइड नोट लिखकर पत्नी के दूर जाने के गम को बयां किया. सुसाइड करने वाले व्यक्ति की पत्नी की जुलाई में मौत हो चुकी थी. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाले 45 वर्षीय मुरारी लाल पतंग बनाने का काम करते थे. मुरारी लाल की 22 साल पहले सुमन से शादी हुई थी पर उनके कोई संतान नहीं थी. मुरारी लाल अपनी पत्नी सुमन के साथ हंसी-खुशी रहते थे. लेकिन, जुलाई के महीने में अचानक से मुरारी लाल की पत्नी सुमन की मौत हो गई. जिसके बाद मुरारीलाल अकेले पड़ गए और पत्नी के वियोग में परेशान रहने लगे. बताया जा रहा है, कि शुक्रवार की शाम को मुरारीलाल ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही बारादरी थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उसने कमरे में एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद किया. जब पुलिस ने मृतक मुरारी लाल के मोबाइल फोन को देखा, तो उसमें सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो को देखकर सभी हैरान रह गए.
इसे भी पढ़े-पड़ोसी के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, इश्कबाजी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, FIR दर्ज - husband commits suicide
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया, कि मुरारी लाल के सुसाइड करने की जानकारी पर जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो उसके मोबाइल से कुछ वीडियो मिले. जिसमें मुरारीलाल की पत्नी की मौत के बाद परेशान रहने की बात सामने आई है. उसके चले जाने से वह काफी टूट चुके थे. पत्नी की मौत के बाद मुरारी लाल डिप्रेशन में चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया.
इतना ही नहीं, वीडियो में मुरारी लाल अपने अंतिम संस्कार के लिए लॉकर में 10 हजार रखने की भी बात कह रहे हैं. मौत को गले लगाने से पहले उन्होंने बनाई वीडियो में अपनी पत्नी सुमन का नाम लेते हुए कहा, कि सुमन मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं. मेरे मरने के बाद मेरी और सुमन की अस्थियों को एक साथ प्रवाहित कर दिया जाए. मौत को गले लगाने से पहले बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिलहाल, बारादरी थाने की पुलिस ने मृतक मुरारी लाल के शव का पोस्टमार्टम कराके शनिवार को परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़े-दो पत्नियों के पति ने की आत्महत्या, अब दोनों शव अपने साथ ले जाने पर अड़ीं