अलीगढ़: थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव मझोला निवासी एक युवक ने पत्नी से हुये झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने पुलिस के पचड़े से बचने के दौरान शव को चिता पर रखकर अंतिम क्रिया की. युवक के ससुरालीजनों ने जलती चिता से शव खींचकर बाहर निकाला और पुलिस को हत्या की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अग्नि से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गांव मझोला निवासी 22 वर्षीय नरेश कुमार उर्फ नन्नू सिंह की शादी 18 फरवरी 2024 को जनपद हाथरस के कस्बा पुरदिलनगर निवासी भावना पुत्री प्रेमपाल सिंह के साथ हुई थी. शनिवार की रात दोनों पति-पत्नी कमरे में सोये हुये थे. घर के बाहर चारपाई पर नरेश के पिता परमसुख सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब 12 बजे दोनों पति-पत्नी में आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े के कुछ समय बाद पत्नी की आंख लग गई और वह सो गई. इसी समय नरेश आत्महत्या का प्रयास करने लगा. जैसे ही उसकी पत्नी भावना को खटपट की आवाज सुनाई दी, तो वह जाग गई. उसने उसे ऐसा करने से रोका. इस दौरान वह जमीन पर सिर के बल गिर गई. इतने में उसके पति की मौत हो गई. इसके बाद रोते बिलखते उसने बाहर सो रहे अपने ससुर के साथ-साथ अपने मायके में भी इसकी सूचना दी.
इधर, पुलिस के पचड़े से बचने के लिए नरेश के परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली और उसके ससुरालीजनों के आने से पहले ही आनन-फानन में रविवार को घर से दूर जंगल में शव को चिता पर रखकर अग्नि के सुपूर्द कर दिया. वहां पहुंचे उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने जलती चिता से नरेश का शव खींच कर उसकी हत्या कर शव जलाये जाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिंक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में अब तक तहरीर नहीं मिली है.परिजनों से तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, डेढ़ महीने पहले हुई शादी के बाद आत्महत्या क्यों की यह चर्चा का विषय बन गया है. गंगीरी के गांव मझोला में पत्नी से हुये झगड़े के बाद युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात पर हर कोई असमंजस में हैं. लोगों के मुंह पर बस एक ही बात है, कि ऐसा पति-पत्नी के बीच क्या झगड़ा हुआ, जो कि मात्र डेढ़ माह भी नहीं चल सका और युवक ने अपनी जान दे दी.
यह भी पढ़े-पत्नी ने आभूषण मांगा तो पति ने दे दी जान, ससुराल जाते समय उठाया आत्मघाती कदम - Suicide On Railway Track