नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया है. वीडियो में उसने अपनी पत्नी और अन्य परिजनों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. घटना के बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, घटना 2 सितंबर सोमवार की है, जब मृतक व्यक्ति के भाई ने थाना अंकुर विहार में सूचना दी कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है. वीडियो में मृतक ने अपनी पत्नी, ससुर, सास और साला पर मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. पुलिस ने वीडियों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में आज सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके बीच अक्सर घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा होते थे, जिससे तंग आकर पति ने यह कदम उठाया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें, इससे पहले गुरुवार को गाजियाबाद के नाहल गांव में किराये के मकान में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह परिवार के लोगों को महिला का शव फंदे से लटका मिला. महिला के पिता ने मृतका के पति पर मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि महिला ने छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था.
ये भी पढ़ें: