महराजगंजः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी के आभूषण बनवाने की डिमांड पर पति ने आत्महत्या कर ली. गोरखपुर-नरकटियागंज रेलवे रूट पर गुरली रमगढ़वा गांव के समीप पत्नी के साथ ससुराल जा रहे युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से पत्नी बदहवास हो गई. ट्रेन के लोको पायलट ने सिसवा स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
शैलेन्द्र बाहर कमाने गया था. रविवार को होली पर्व पर घर आया तो पत्नी को काली रंग की साड़ी पहना देख भड़क गया. किसी तरह विवाद शांत हुआ. इसके बाद रविवार की शाम को शैलेन्द्र अपनी पत्नी को लेकर ससुराल कुशीनगर नगर के छितौनी जा रहा था. रास्ते में जाते समय पत्नी बोली कि उसको कान का आभूषण बनवाना है. इसी बात पर रास्ते में ही पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. इससे खफा शैलेंद्र ने पास से ही गुजर रही रेलवे लाइन पर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना सिसवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को दी. रेलवे के मेमो पर कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. कोठीभार थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-घर से मजदूरी करने निकले देवर-भाभी की मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? पुलिस कर रही जांच