नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पीसीआर को एक महिला को जलाने के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई थी. कॉल मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर तुरंत पहुंची. घटना स्थल पर पूछताछ में पुलिस को पता चला कि जो पीड़िता जल गई है, उसे इलाज के लिए पीसीआर की टीम डीडीयू अस्पताल ले गई है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पीड़ित महिला अपने पति के कारण जल गई, क्योंकि वे दोनों झगड़ रहे थे. वहीं, आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. फिर पुलिस तुरंत डीडीयू अस्पताल पहुंची. वहां एमएलसी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर ने बताया कि महिला केरोसिन से जलने के कारण घायल हुई है. घायल पीड़ित महिला का जब बयान लिया तो उसने पूरे मामले के बारे में बताया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब का आदी है. शराब पीने को लेकर उसका उसके पति से झगड़ा हुआ था. इसी दौरान उसने उस पर केरोसिन तेल डाला और फिर आग लगा दी. फिर पति वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया. इस बयान के बाद डाबड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित आसपास ही डेली वेजेज पर प्राइवेट काम करता है.