नवादा: बिहार के नवादा में पत्नी की हत्या मामले में फरार चल रहे पति को पुलिस ने तीन नंबर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी भाभी के प्रेम में पागल होकर पत्नी की हत्या कर दी. गुप्त सूचना पर कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी कादिरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी था और घटना के बाद से फरार चल रहा था.
दहेज की रहा था मांग: पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार उसका पीछा कर रही थी. इस मामले में 25 फरवरी को कादिरगंज थाना में मामला दर्ज किया गया. घटना 24 फरवरी की बताई जा रही है. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव घर से बरामद किया गया था. आरोप है कि पति दहेज में कार मांग कर रहा था, नहीं देने पर ससुराल वालों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. एसएचओ के मुताबिक आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
भाभी के कारण पत्नी की हत्या का आरोप: परिजनों ने आरोप लगाया था कि महिला के पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था. जिसको लेकर पत्नी को वो प्रताड़ित करता था. प्यार में पागल युवक ने पत्नी की हत्या कर दी. इस बाबत थाने में छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज है. इस मामले में परिजन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति समेत छह ससुराल वालों को आरोपी बताया गया है. आरोपितों में मृतका का पति, ससुर, सास, जेठ,और जेठानी शामिल हैं.
पढ़ें-प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार