आगरा: जिले के पुलिस परामर्श केंद्र में पति और पत्नी में तकरार और अलगाव के अजब गजब मामले पहुंच रहे हैं. एक पत्नी ने पति को विदेशी नस्ल के डॉगी से लगाव होने पर ससुराल छोड़ दिया. तो, दूसरे मामले में पति जब पत्नी की फरमाइश पर कुरकुरे लेकर घर नहीं गया, तो पत्नी मायके चली गई. दोनों ही मामले में रविवार को सुलह नहीं होने पर पुलिस ने काउंसलिंग के लिए उन्हें अगली तारीख पर बुलाया है.
बता दें कि, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की युवती की शादी दो साल पहले दिल्ली में हुई थी. पति एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जॉब करता है. पति को विदेशी नस्ल के डॉगी पालने का शौक है. बात छह माह पहले की है. नौकरी के चलते पति जब शहर से बाहर गया, तो उसने विदेशी नस्ल के डॉगी के देखभाल की जिम्मेदारी पत्नी को दी. जब पति घर लौटा तो देखा कि, पत्नी ने उसके डॉगी के खाने का बर्तन साफ नहीं किया था. जिस पर पति और पत्नी में विवाद हो गया. जिसके चलते पत्नी तीन माह पहले मायके आ गई.
इसे भी पढ़े-पति की अजीब फरमाइश, तीन बेटे होने के बाद पत्नी पर बेटी पैदा करने का बना रहा दबाव, कहा- सूना है आंगन
बोला पति.. डॉगी को नहीं छोड़ सकता: परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया कि, पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. जिस पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है. रविवार को पति और पत्नी परिवार परामर्श केंद्र में आए. दोनों की काउंसलिंग की गई. काउंसिलिंग में पति ने कहा कि, पहले पत्नी भी डॉगी से बहुत प्यार करती थी. अब नहीं करती है. मैं डॉगी को नहीं छोड़ सकता हूं. जबकि, पत्नी का कहना है कि, वो डॉगी के साथ नहीं रह सकती. लेकिन, बात नहीं बनी. इसलिए, दोनों को अगली तारीख पर बुलाया.
खाना मिले या ना मिले... मगर कुरकुरे रोजाना चाहिए: काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया, कि शाहगंज थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी एक साल पहले सदर थाना क्षेत्र में हुई है. पति चांदी कारीगर है. पत्नी को शादी के पहले से ही कुरकुरे खाना बेहद पसंद हैं. पत्नी का आरोप है, कि शादी के बाद 6 महीने तक पति ने उसका खूब ध्यान रखा. इसके बाद पति के तेवर बदल गए. अब छोटी-छोटी बातों में पति रोक-टोक करता है. अब सास भी पति का साथ देती है. बात दो माह पुरानी है. जब मैंने पति से 5 रुपये के कुरकुरे मंगवाए, तो उन्होंने कुरकुरे लाने से मना कर दिया. जिसके बाद से ही वो मायके में रह रही है. काउंसलिंग में पत्नी ने कहा कि, उसे खाना मिले ना मिले. लेकिन, कुरकुरे रोजाना मिलने चाहिए. काउंसलिग में पति ने पत्नी की बात मान ली है. इसके बाद अब काउंसलिंग के लिए अगली तारीख पर दोनों के माता-पिता को बुलाया है.
यह भी पढ़े-रंगबाज बीवी, कर्जदार बना पति : बुलेट से घूमती है, गुटखा खाती है; बोली- पति छोड़ दूंगी पर अपने शौक नहीं - Women Unique Hobbies