बिलासपुर: जिला के तहत आने वाली सिकरोहा पंचायत के चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी का शव मिला है. दोनों पति-पत्नी का शव घर के साथ बनी गौशाला के पास मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, एफएसएल को भी मौके पर बुलाकर कई साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, चांदपुर गांव के रूपलाल अपनी पत्नी कमला देवी के साथ घर पर अकेले रहते थे. रविवार सुबह कुछ ग्रामीण उनके घर गए लेकिन वहां ना तो रूपलाल मिले और ना ही उनकी पत्नी कमला देवी दिखाई दी.
ग्रामीणों ने घर के साथ बनी गौशाला में जाकर देखा तो बुजुर्ग दंपति खून से लथपथ मृत पड़े हुए थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, लोगों को कुछ गहने रास्ते में मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है. बिलासपुर जिला के एसपी विवेक चहल का कहना है कि पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के लोगों में खौफ भर रही मानसून की दस्तक, अभी तक नहीं भर पाए हैं पिछली तबाही के जख्म
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम का हाल: जानें कब तक सताएगी गर्मी? तापमान अभी भी 40 पार