फर्रुखाबाद: जिले में ग्राम पपड़ी मिल्किया में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने जान दे दी. जहरीला पदार्थ खाने के बाद पति-पत्नी की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने गर्भवती पत्नी को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया. सैफई ले जाते समय पति की भी मौत हो गई.
पत्नी उपासना के पिता सुरेश चंद्र ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपड़ी मिल्किया निवासी अजय जाटव पुत्र प्रेमपाल उम्र 24 साल की शादी 5 महीने पूर्व थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर महमूद निवासी सुरेश की 23 वर्षीय उपासना के साथ हुई थी. उपासना गर्भवती भी थी. मंगलवार की रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. देर रात दंपती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले गए. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अजय की पत्नी उपासना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
अजय की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल लोहिया से मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया. सैफई पहुंचते ही अजय की भी मौत हो गई. सूचना मिलते ही सभी कायमगंज अस्पताल पहुंचे. उपासना के पिता सुरेश ने बताया, कि पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. मंगलवार की शाम को उसकी बेटी ने फोन कर कहा, कि हमें यहां से ले जाओ. सुरेश ने बेटी को जहर देने का आरोप लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कायमगंज थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि पति-पत्नी के जहर खाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.पति की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर किया गया था. उसका शव अभी आया नहीं है. परिजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-हमीरपुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया?