यमुनानगर : कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला ने फर्जी आईडी के जरिए एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली. हालांकि ये सिलसिला अभी और चलता, लेकिन शक होते ही महिला की पोल खुल गई और साइबर पुलिस ने उसे और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पति-पत्नी लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके थे. फिलहाल पुलिस ने इनको कोर्ट से 3 दिन की रिमांड पर लिया है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं.
एप पर कई सारी फर्जी आईडी बनाई: यमुनानगर की साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. ऐसे में इन लोगों के निशाने पर बिहार का एक युवक रहा. बता दें कि पति-पत्नी ने एक सोशल मीडिया एप पर अपनी कई आईडी बना रखी थी, जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर थी, जिसमें वो केलिफोर्निया में गूगल में खुद को कार्यरत बता रही थी. दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम और तीसरी आईडी जिया के नाम पर थी. इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे.
ऐसे की गई ठगी : बता दें कि पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वो यमुनानगर में आ गई थी. यहां आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. बता दें कि शिवानी की आईडी से बिहार निवासी एक युवक को इन लोगों ने अपना शिकार बनाया और पीड़ित से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली. डीपी पर किसी दूसरी लड़की की फोटो लगाकर पीड़ित को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया और बाद में उससे पैसे की ठगी शुरू कर दी. शिवानी की आईडी से पीड़ित की बात होने लगी. इसके बाद दोनों की बात आगे बढ़ी और बाद में शिवानी ने बीमारी का बहाना लगाकर पीड़ित से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए.
आरोपी दंपती पुलिस की गिरफ्त में : पीड़ित भी परमिंदर कौर की बातों में आकर पैसे देने लग गया. बाद में उसे शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी. इस मामले की सूचना यमुनानगर के एसपी को दी गई, जिसके बाद मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा और दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने आरोपियों का 3 दिन का पुलिस रिमांड पर ले डाला है.
हो सकते हैं कई खुलासे : साइबर पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि इन लोगों ने अलग-अलग आईडी से कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिनका पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा. हालांकि पुलिस की ओर से ठगी के 25 लाख रुपए बरामद करने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें : बेटे को क्रिकेटर बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, डीसीपी ने दिया जांच का आश्वासन