पीलीभीत : टाइगर रिजर्व के जंगल में शिकार करने घुसे शिकारियों ने पांच राउंड फायरिंग करके दो चीतल का शिकार किया, जिसमें एक नर और मादा है. फायरिंग की आवाज सुनकर मचान पर मौजूद वाचर (रक्षक) ने पूरे मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद जब टीम मौके पर पहुंची, तो दो आरोपी मौके से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पेड़ पर बैठे शिकारी ने वाचर से राइफल भी छीन ली.
दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में बीती रात मचान पर सो रहे वाचर को बीती रात फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वाचर ने पूरे मामले की सूचना माला रेंज के स्टाफ को दी. सूचना मिलते ही कार में सवार होकर स्टाफ के अन्य लोग जंगल की ओर पहुंच गए. मौके पर पुलिस टीम ने जब मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवकों को रोकने का इशारा किया तो दोनों युवक मोटरसाइकिल से ही फरार हो गए. शनिवार सुबह जब वन विभाग की टीम जंगल के अंदर गश्त करने निकली. इस दौरान एक नर और एक मादा चीतल की खोपड़ी बरामद हुई और पास में ही पड़े बोरों में वन्य जीव का मांस भी था. जिसके बाद शिकारी को ढूंढने के लिए वन विभाग की टीम ने अभियान चलाया.
वन विभाग की टीम गश्त कर ही रही थी कि अचानक पेड़ से कूदकर वाचर राजाराम के हाथ में मौजूद राइफल को एक शिकारी ने छीन लिया और मौके से फरार हो गया. राइफल छीनने की वारदात संज्ञान में आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने पूरे मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को दी, जिसके बाद गजरौला थाना पुलिस एसओजी समेत तमाम अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ जंगल में कॉम्बिग अभियान चला रखा है. खोजबीन के दौरान जंगल के अंदर से बंदूक की बट बरामद हुई है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि घटना पर पुलिस टीम व वन विभाग की टीम काम कर रही है. इस मामले में पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया का कहना है कि जंगल में वन विभाग की टीम की राइफल छीनने की वारदात संज्ञान में आई है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.
यह भी पढ़ें : पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, वीडियो सामने आने के बाद दहशत - Leopard terror in Pilibhit