फिरोजाबाद: जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर माफिया साजिद खान पर एक बार फिर सरकार का डंडा चला है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस और तहसील की टीम ने साजिद खान की 41 हजार 52 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया. इससे पूर्व भी साजिद की दो करोड़ 51 लाख 97 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.पुलिस के मुताबिक साजिद खान कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर विभिन्न थानों में 12 से अधिक केस दर्ज है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस और राजस्व टीम द्वारा जो संपत्ति कुर्क की गई है. उसमें, साजिद का कटरा सुनारान थाना दक्षिण स्थित 39.52 वर्ग मीटर पर बना दो मंजिला मकान है. जिसमें बेसमेंट अतिरिक्त है. इस मकान की कीमत 41 लाख 52 हजार 160 रुपये है. साजिद खान थाना दक्षिण का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है. जिसके खिलाफ फिरोजाबाद में थाना दक्षिण और रामगढ़ के अलावा राजस्थान के मकराना में कुल 13 मुकदमे दर्ज है.पिछले साल 2023 में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुयी थी.
एसपी सिटी ने बताया, कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी ने इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे. जिसके अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने इस क्रिमिनल की संपत्ति को जब्त कर लिया है.जो संपत्ति कुर्क की गई है, उस पर बोर्ड भी लगा दिया गया है. साथ ही आसपास मुनादी भी करा दी गयी है, कि अगर कोई इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त करेगा, तो वह अवैध होगा.