ETV Bharat / state

माफिया साजिद खान पर फिर चला पुलिस का हंटर, 41 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति कुर्क - mafia Sajid Khan property seized - MAFIA SAJID KHAN PROPERTY SEIZED

पुलिस और तहसील की टीम ने फिरोजाबाद गैंगस्टर माफिया साजिद खान की दो करोड़ 51 लाख 97 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है. इस संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित किया गया था.

Etv Bharat
माफिया साजिद खान की संपत्ति कुर्क (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 11:43 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर माफिया साजिद खान पर एक बार फिर सरकार का डंडा चला है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस और तहसील की टीम ने साजिद खान की 41 हजार 52 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया. इससे पूर्व भी साजिद की दो करोड़ 51 लाख 97 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.पुलिस के मुताबिक साजिद खान कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर विभिन्न थानों में 12 से अधिक केस दर्ज है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस और राजस्व टीम द्वारा जो संपत्ति कुर्क की गई है. उसमें, साजिद का कटरा सुनारान थाना दक्षिण स्थित 39.52 वर्ग मीटर पर बना दो मंजिला मकान है. जिसमें बेसमेंट अतिरिक्त है. इस मकान की कीमत 41 लाख 52 हजार 160 रुपये है. साजिद खान थाना दक्षिण का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है. जिसके खिलाफ फिरोजाबाद में थाना दक्षिण और रामगढ़ के अलावा राजस्थान के मकराना में कुल 13 मुकदमे दर्ज है.पिछले साल 2023 में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुयी थी.

इसे भी पढ़े-यूपी के एक और गैंगस्टर की जल्द होगी गिरफ्तारी; शाहिद पिच्चा पर दर्ज हैं 41 मुकदमे, करोड़ों की संपत्ति भी होगी कुर्क - Gangster Shahid Piccha

एसपी सिटी ने बताया, कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी ने इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे. जिसके अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने इस क्रिमिनल की संपत्ति को जब्त कर लिया है.जो संपत्ति कुर्क की गई है, उस पर बोर्ड भी लगा दिया गया है. साथ ही आसपास मुनादी भी करा दी गयी है, कि अगर कोई इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त करेगा, तो वह अवैध होगा.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में तीन सगे भाइयों की चार करोड़ 41 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क - Attachment Action In Firozabad

फिरोजाबाद: जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर माफिया साजिद खान पर एक बार फिर सरकार का डंडा चला है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस और तहसील की टीम ने साजिद खान की 41 हजार 52 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया. इससे पूर्व भी साजिद की दो करोड़ 51 लाख 97 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.पुलिस के मुताबिक साजिद खान कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर विभिन्न थानों में 12 से अधिक केस दर्ज है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस और राजस्व टीम द्वारा जो संपत्ति कुर्क की गई है. उसमें, साजिद का कटरा सुनारान थाना दक्षिण स्थित 39.52 वर्ग मीटर पर बना दो मंजिला मकान है. जिसमें बेसमेंट अतिरिक्त है. इस मकान की कीमत 41 लाख 52 हजार 160 रुपये है. साजिद खान थाना दक्षिण का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है. जिसके खिलाफ फिरोजाबाद में थाना दक्षिण और रामगढ़ के अलावा राजस्थान के मकराना में कुल 13 मुकदमे दर्ज है.पिछले साल 2023 में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुयी थी.

इसे भी पढ़े-यूपी के एक और गैंगस्टर की जल्द होगी गिरफ्तारी; शाहिद पिच्चा पर दर्ज हैं 41 मुकदमे, करोड़ों की संपत्ति भी होगी कुर्क - Gangster Shahid Piccha

एसपी सिटी ने बताया, कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी ने इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे. जिसके अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने इस क्रिमिनल की संपत्ति को जब्त कर लिया है.जो संपत्ति कुर्क की गई है, उस पर बोर्ड भी लगा दिया गया है. साथ ही आसपास मुनादी भी करा दी गयी है, कि अगर कोई इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त करेगा, तो वह अवैध होगा.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में तीन सगे भाइयों की चार करोड़ 41 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क - Attachment Action In Firozabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.