लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस वे सबसे अधिक जानलेवा है. एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में देश भर में एक्सप्रेस वे में हुए सड़क हादसों में कुल 1780 लोगों की मौत हुई, जिसमें सबसे अधिक यूपी में 1310 लोगों की जान गई है. यह आंकड़े इसलिए दोहराए जा रहे है क्योंकि बार बार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे में हो रहे हादसों के बावजूद कोई सटीक नीति न बनने की वजह से 10 जून को एक और हादसा हुआ और 18 लोग बेमौत मारे गए. वहीं, आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को कार पलट गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.
46 फीसदी लोगों की सड़क हादसे में होती है मौत
देश भर में ट्रैफिक एक्सीडेंट में वर्ष 2022 में 1,97347 लोगों की मौत गई थी. इसमें रेल दुर्घटना, रेलवे क्रॉसिंग और सड़क हादसा शामिल है. हालांकि सबसे अधिक सड़क हादसे में 171100 लोगों की मौत हुई है, जो कुल मौतों का 46 फीसदी है. बुधवार को एक बार फिर उन्नाव में हुए सड़क हादसे ने उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक हाहाकार मचा दिया. दिल्ली से बिहार की सीतामढ़ी जा रही स्लीपर बस एक दूध के कंटेनर से भिड़ गई और इसमें 18 लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी. यह पहली बार नहीं था जब लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे में इतना भयंकर हादसा हुआ हो. उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे , स्टेट हाईवे हो या फिर एक्सप्रेस वे देश भरके अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं.
देश में घायल ज्यादा, मौतें कम लेकिन यूपी में है इसका उल्टा
एनसीआरबी के आखिरी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में देश भर में कुल 4,46768 सड़क हादसे हुए थे. इसमें 171100 लोगों की मौत हुई और उससे कहीं ज्यादा 4,23158 लोग घायल हुए. अधिकांश राज्यों में भी यही तस्वीर रही, जहां सड़क हादसों में मृतक कम और घायल ज्यादा रहे. लेकिन उत्तर प्रदेश , बिहार और पंजाब में इसकी उल्टी तस्वीर रही. उत्तर प्रदेश में कुल 36875 सड़क हादसे हुए जिसमें 24109 मौत हुई और 21695 घायल हुए. बिहार में कुल 10801 हादसों में 8898 मौत और 7068 लोग घायल हुए थे.
यूपी की सड़कों पर सबसे अधिक बस यात्रियों की मौत
एनसीआरबी के अनुसार वर्ष 2022 में कुल 5211 लोगों की बस हादसे में जान गई थी, इसमें सबसे अधिक 1744 लोग यूपी के सड़क हादसे में मारे गए. हालांकि सड़क हादसे में सबसे अधिक मोटरसाइकिल सवार लोगों की ही मौत हुई है. देश में कुल 77876 मोटर साइकिल सवार सड़क हादसों में मारे गए. इसमें तमिल नाडु में 11140 और यूपी में 8305 लोगों ने जान गंवाई. यूपी में ही सबसे अधिक 4337 कार व 4337 ट्रक में सवार लोगों की सड़क हादसे में जान गई थी.
यूपी के एक्सप्रेस वे सबसे अधिक जानलेवा
यूपी की राजधानी लखनऊ को दिल्ली से जोड़ने वाले आगरा एक्सप्रेस वे, जितना लोगों को सुगम यात्रा का एहसास दिलाता है उतना ही सड़क हादसों के बाद लोगों को रुलाता भी है. लखनऊ का आगरा एक्सप्रेस वे ही नहीं देश के किसी भी राज्य में मौजूद एक्सप्रेस वे लोगों को एक जिले या राज्य से दूसरे जिले और राज्य तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाने के साथ ही लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को काल के गाल में भी पहुंचाता है. हालांकि इसमें भी सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश ही है. देश भर के एक्सप्रेस वे में हुए हादसों में कुल 1780 लोगों की मौत हुई है. जबकि सबसे अधिक यूपी में 1310 लोगों की मौत हुई जो कुल मौतों का 73 फीसदी है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में सबसे अधिक नेशनल हाईवे में हुए हादसों में मौत हुई है. नेशनल हाईवे में 59,673 लोगों की मौत हुई. इसमें सबसे अधिक यूपी में 8236 और तमिलनाडु में 5978 लोगों की जान गई. वहीं स्टेट हाईवे में 42003 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई. इसमें पहले नंबर पर तमिलनाडु में 6364 और दूसरे नम्बर पर उत्तर प्रदेश में 6070 लोगों की जान गई थी.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज में भीषण हादसा, बिहार में रहने वाले दो लोगों की मौत