ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में मंदिर से सैकड़ों घंटियां चोरी, विकासनगर में चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार - विकासनगर चोर गिरफ्तार

Bike Thief in Vikasnagar रुद्रप्रयाग के पौला नागजगई में मंदिर में चोरी की घटना हुई है. चोर 400 से ज्यादा घंटियां चुरा ले गए. उधर, विकासनगर में चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. इसके अलावा एक शख्स को अवैध खुखरी के साथ पुलिस ने दबोचा है.

Police Arrested Bike Thief
विकासनगर में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 4:14 PM IST

रुद्रप्रयाग/विकासनगर: अगस्त्यमुनि विकासखंड के सीमावर्ती गांव पौला नागजगई में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंधमारी कर 400 से ज्यादा घंटियां चुरा ली. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, विकासनगर में दो चोर गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है तो दूसरा खुखरी के साथ गिरफ्तार हुआ है.

रुद्रप्रयाग के पौला नागजगई में मंदिर में चोरी: अगस्त्यमुनि के नागजगई क्षेत्र के पौला गांव स्थित नाग बिच्छू मंदिर में चोरी की घटना हुई है. चोरी का पता तब चला जब सुबह के समय ग्रामीण मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर परिसर में लगी 400 से ज्यादा घंटियां गायब मिली. जिसे देख ग्रामीण हैरान हो गए. अब ग्रामीणों ने चोरी की सूचना थाना गुप्तकाशी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की बयान दर्ज कर तफ्तीश की कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों फेरी वालों की आवाजाही काफी बढ़ी हुई है. इस घटना में बाहरी फेरी वालों के शामिल होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, एक महीने पहले भी तालजामण गांव के भैरव मंदिर से भी बड़ी संख्या में घंटियां चोरी हुई थी. इसका खुलासा भी अभी तक नहीं हुआ है. मंदिरों में हो रही ये चोरियां आस्था के साथ पहाड़ की शांत वादियों में अपराध की दस्तक है, जिसे संजीदगी से लिए जाने की जरूरत है.

विकासनगर में चोर गिरफ्तार: पछवादून क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को भी पकड़ रही है. इसी कड़ी में विकासनगर पुलिस ने एक चोर को दबोचा है. जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. इसके अलावा चोरी की योजना बनाते एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है.

दरअसल, कुल्हाल निवासी इरशाद ने विकासनगर कोतवाली पुलिस में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. जिसके बाद गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया.

इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान धौला तप्पड़ रोड से शातिर चोर गुलबहार निवासी कुंजा ग्रांट को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी गुलबहार के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने चोरी की फिराक में घूम रहे एक शख्स को अंबाड़ी के पास से अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है.

विकासनगर कोतवाली एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि हैदर ऊर्फ जग्गा निवासी अंबाड़ी को चेकिंग के दौरान अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी हैदर ने बताया कि वो चोरी के इरादे से घूम रहा था, लेकिन पुलिस के हाथ लग गया. वो खुखरी से लोगों को डराने का काम भी करता था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी हैदर पर पहले से ही कई धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, बाइक चोर गुलबहार का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग/विकासनगर: अगस्त्यमुनि विकासखंड के सीमावर्ती गांव पौला नागजगई में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंधमारी कर 400 से ज्यादा घंटियां चुरा ली. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, विकासनगर में दो चोर गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है तो दूसरा खुखरी के साथ गिरफ्तार हुआ है.

रुद्रप्रयाग के पौला नागजगई में मंदिर में चोरी: अगस्त्यमुनि के नागजगई क्षेत्र के पौला गांव स्थित नाग बिच्छू मंदिर में चोरी की घटना हुई है. चोरी का पता तब चला जब सुबह के समय ग्रामीण मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर परिसर में लगी 400 से ज्यादा घंटियां गायब मिली. जिसे देख ग्रामीण हैरान हो गए. अब ग्रामीणों ने चोरी की सूचना थाना गुप्तकाशी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की बयान दर्ज कर तफ्तीश की कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों फेरी वालों की आवाजाही काफी बढ़ी हुई है. इस घटना में बाहरी फेरी वालों के शामिल होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, एक महीने पहले भी तालजामण गांव के भैरव मंदिर से भी बड़ी संख्या में घंटियां चोरी हुई थी. इसका खुलासा भी अभी तक नहीं हुआ है. मंदिरों में हो रही ये चोरियां आस्था के साथ पहाड़ की शांत वादियों में अपराध की दस्तक है, जिसे संजीदगी से लिए जाने की जरूरत है.

विकासनगर में चोर गिरफ्तार: पछवादून क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को भी पकड़ रही है. इसी कड़ी में विकासनगर पुलिस ने एक चोर को दबोचा है. जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. इसके अलावा चोरी की योजना बनाते एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है.

दरअसल, कुल्हाल निवासी इरशाद ने विकासनगर कोतवाली पुलिस में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. जिसके बाद गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया.

इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान धौला तप्पड़ रोड से शातिर चोर गुलबहार निवासी कुंजा ग्रांट को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी गुलबहार के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने चोरी की फिराक में घूम रहे एक शख्स को अंबाड़ी के पास से अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है.

विकासनगर कोतवाली एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि हैदर ऊर्फ जग्गा निवासी अंबाड़ी को चेकिंग के दौरान अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी हैदर ने बताया कि वो चोरी के इरादे से घूम रहा था, लेकिन पुलिस के हाथ लग गया. वो खुखरी से लोगों को डराने का काम भी करता था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी हैदर पर पहले से ही कई धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, बाइक चोर गुलबहार का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.