रांची: राजधानी रांची में गर्मी की वजह से आग लगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है ताजा मामला रांची के जुमार पुल के पास स्थित बीएसएनएल कार्यालय का है. बीएसएनएल कार्यालय कैंपस में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई, आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पूरा बीएसएनएल कार्यालय काले धुएं से भर गया, आकाश भी काला काला नजर आ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया सका. जिसके बाद रामगढ़ से भी 15 दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया. बताया जा रहा है कि बीएसएनएल कार्यालय कैंपस में रखे स्पेयर पार्ट में लगी थी.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनल परिसर में लगे एक केबल में आग लगने की वजह से आग की लपटे तेज हो गईं. वही केबल में आग लगने के बाद आग बीएसएनल परिसर में मौजूद झाड़ियों मे फैल गई जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ सदर थाना की पुलिस और बीआईटी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और बुझाने की कोशिश करने लगी.
बीएसएनएल में काम करने वाले कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार आग की भयावहता को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ होगा. हालांकि फिलहाल इसका आकलन नहीं हो पाया है इसलिए कुछ भी साफ नहीं है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका भी पता अभी तक नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें:
बरही डीसीएलआर की गाड़ी में लगी आग, वाहन जलकर राख - Car caught fire in Hazaribag