ETV Bharat / state

हिसार में पटाखा गोदाम में भीषण आग से हड़कंप, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार - FIRE IN FIREWORKS WAREHOUSE

हिसार में पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग को 5 फायर बिग्रेड की मदद से काबू पाया गया. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

FIRE IN FIREWORKS WAREHOUSE
हिसार में पटाखा गोदाम में भीषण आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

हिसारः जिले के उकलाना मंडी के पास एनएच के किनारे स्थित सिंगला सेल्स एजेंसी के पटाखा गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां पहुंची. आग की स्थिति भयावह होने के कारण हिसार फायर स्टेशन में फोन कर अतिरिक्त मदद की मांग की गई. इसके बाद बरवाला से फायर बिग्रेड की दो अतिरिक्त गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पटाखा गोदाम में आग किस कारण लगी, इसका कोई ठोस कारण नहीं पता चल पाया है.

हिसार में भर्ती हैं 2 घायलः वहीं आग की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और घायलों को तत्काल उकलाना और बरवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बरवाला में इलाज करा रहे 2 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हिसार रेफर किया गया है. उकलाना पुलिस ने बताया कि हिसार में भर्ती मरीजों का बयान लेने के लिए उकलाना पुलिस टीम हिसार जायेगी.

पटाखा गोदाम में आग (Etv Bharat)

कई कर्मियों का जारी है इलाजः जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट पर पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने के बाद धुंआ आसमान में फैल गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कई कर्मी आग की चपेट में आ गये. इस दौरान पटाखा गोदाम में काम कर रहे कई कर्मी घायल हो गये. इनमें से एक निखिल को उकलाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. दो अन्य कर्मी को बरवाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. वहां से उनको हिसार रेफर कर दिया गया. एक अन्य कर्मी मन्दीप का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मन्दीप के भाई राहुल ने बताया कि उसके गर्दन के नीचे में हिस्से में जख्म है. चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.

fire at Hisar firecracker warehouse
5 दमकलों की मदद से आग पर पाया गया काबू (Etv Bharat)
मौके पर मौजूद हैं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियांः पुलिस के अनुसार आग बुझने के बाद भी एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि पटाखा गोदाम पर आग से बचाने के लिए पर्याप्त साधन होना चाहिए और सरकार को इन गोदामों की जांच करनी चाहिए.
fire at Hisar firecracker warehouse
हिसार में पटाखा गोदाम में आग (Etv Bharat)

एजेंसी मालिक का दावा शार्ट सर्किट से लगी थी आगः सिंगला सेल्स एजेंसी (पटाखा गोदाम) के मालिक ने कहा कि ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. वहीं बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता विशाल गुलिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 10-15 दिनों से इनके यहां से कम वोल्टेज की शिकायत आई थी तो इनकी शिकायत पर अगले ही दिन कार्रवाई करते हुए इसे ठीक कर दिया गया. ट्रांसफार्मर गोदाम से काफी दूर है.

fire at Hisar firecracker warehouse
पटाखा गोदाम में आग से नुकसान (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

करनाल में हाईवे पर चलती कार में लगी आग, कुछ सेकेंड के फासले से बचे दंपति, देखिए वीडियो - FIRE IN MOVING CAR

हिसारः जिले के उकलाना मंडी के पास एनएच के किनारे स्थित सिंगला सेल्स एजेंसी के पटाखा गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां पहुंची. आग की स्थिति भयावह होने के कारण हिसार फायर स्टेशन में फोन कर अतिरिक्त मदद की मांग की गई. इसके बाद बरवाला से फायर बिग्रेड की दो अतिरिक्त गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पटाखा गोदाम में आग किस कारण लगी, इसका कोई ठोस कारण नहीं पता चल पाया है.

हिसार में भर्ती हैं 2 घायलः वहीं आग की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और घायलों को तत्काल उकलाना और बरवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बरवाला में इलाज करा रहे 2 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हिसार रेफर किया गया है. उकलाना पुलिस ने बताया कि हिसार में भर्ती मरीजों का बयान लेने के लिए उकलाना पुलिस टीम हिसार जायेगी.

पटाखा गोदाम में आग (Etv Bharat)

कई कर्मियों का जारी है इलाजः जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट पर पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने के बाद धुंआ आसमान में फैल गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कई कर्मी आग की चपेट में आ गये. इस दौरान पटाखा गोदाम में काम कर रहे कई कर्मी घायल हो गये. इनमें से एक निखिल को उकलाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. दो अन्य कर्मी को बरवाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. वहां से उनको हिसार रेफर कर दिया गया. एक अन्य कर्मी मन्दीप का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मन्दीप के भाई राहुल ने बताया कि उसके गर्दन के नीचे में हिस्से में जख्म है. चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.

fire at Hisar firecracker warehouse
5 दमकलों की मदद से आग पर पाया गया काबू (Etv Bharat)
मौके पर मौजूद हैं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियांः पुलिस के अनुसार आग बुझने के बाद भी एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि पटाखा गोदाम पर आग से बचाने के लिए पर्याप्त साधन होना चाहिए और सरकार को इन गोदामों की जांच करनी चाहिए.
fire at Hisar firecracker warehouse
हिसार में पटाखा गोदाम में आग (Etv Bharat)

एजेंसी मालिक का दावा शार्ट सर्किट से लगी थी आगः सिंगला सेल्स एजेंसी (पटाखा गोदाम) के मालिक ने कहा कि ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. वहीं बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता विशाल गुलिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 10-15 दिनों से इनके यहां से कम वोल्टेज की शिकायत आई थी तो इनकी शिकायत पर अगले ही दिन कार्रवाई करते हुए इसे ठीक कर दिया गया. ट्रांसफार्मर गोदाम से काफी दूर है.

fire at Hisar firecracker warehouse
पटाखा गोदाम में आग से नुकसान (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

करनाल में हाईवे पर चलती कार में लगी आग, कुछ सेकेंड के फासले से बचे दंपति, देखिए वीडियो - FIRE IN MOVING CAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.