कुल्लू: आज दोपहर करीब 2 बजे कुल्लू में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई थी. तेज धमाके जैसी इस आवाज को जिले के कई इलाकों में दूर-दूर तक सुना गया. इस धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम उठे क्योंकि धमाका इतनी तेज था कि कुछ लोगों ने घर और इमारतें हिलने तक की बात कही. धमाके की आवाज सुनकर कई लोग घरों से बाहर भी निकल आए थे.
लोग लगा रहे थे अंदाजा
धमाके की आवाज सुनते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट शेयर करनी शुरू कर दी. जिसके कारण लोग तरह-तरह का अंदाजा लगा रहे थे. इस बीच लोग बड़े भूकंप से लेकर लैंडस्लाइड होने तक का अंदाजा लगा रहे थे. धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि हर कोई किसी अनहोनी का अंदाजा लगा रहा था और एक-दूसरे को फोन करके इस धमाके से जुड़ी जानकारी ले रहे थे.
पुलिस ने बताई धमाके की वजह
इस बीच कुल्लू पुलिस ने इस धमाके की वजह बताई है. पुलिस के मुताबिकये आवाज भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट की थी. पुलिस ने लोगों को भयभीत ना होने और संयम बनाए रखने की सलाह दी है. कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
"आज दिनांक 03-04-2024 को सोशल मीडिया पर कुल्लू शहर के आस-पास के इलाकों में एक जोरदार धमाका सुने जाने की खबर आ रही है. जिसके बारे में सूचित किया जाता है कि यह धमाके की आवाज भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट की आवाजाही के कारण उत्पन्न हुई थी. स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हों."
ये भी पढ़ें- हिमाचल में HRTC ने नहीं बढ़ाया लग्जरी बसों का किराया, MD ने बताई सच्चाई - HRTC NEWS