ETV Bharat / state

रजरप्पा मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, लंबी कतार में भक्त कर रहे दर्शन का इंतजार - CROWD GATHERED TEMPLE IN RAMGARH

रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है. भक्तों के सैलाब को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो रहा है.

rajrappa-temple-devotees-due-huge-crowd-face-lot-trouble-ramgarh
रजरप्पा मंदिर में भक्तों की भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2024, 1:23 PM IST

रामगढ़: मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि कतार तोड़कर मुख्य द्वार के गेट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों में पूजा की थाली लेकर माता के दर्शन करने के लिए खड़े हैं. अव्यस्था के कारण मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मंदिर न्यास समिति व पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने व सभी श्रद्धालुओं को माता का दर्शन सुगमता से हो, इसका प्रयास कर रही है.

सोमवार अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर मां भगवती के दर्शन व पूजन करने पहुंचे हुए हैं. भारी भीड़ और भक्तों द्वारा कतार तोड़कर गेट पर पूजन दर्शन करने के लिए पहुंचने के कारण अव्यस्था की स्थिति हो गई. माता भगवती मंदिर में उमड़ी भीड़ की वजह से कई श्रद्धालु माता के दर्शन किए बगैर ही वापस लौट गए. जबकि कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर स्थित भगवान शिव के मंदिर में तो कई निकास द्वार पर पूजा कर वापस लौट गए. इतनी भीड़ और लंबी कतार को देख कई भक्तों ने मंदिर के बाहर से ही माता को प्रणाम कर वापस लौटना बेहतर समझा.

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमरी भीड़ (ईटीवी भारत)

भक्तों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने और सुगमता से सभी भक्तों को माता का दर्शन हो इसके लिए रजरप्पा पुलिस और मंदिर न्यास समिति लोगों से आग्रह भी कर रही है. साथ ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करवाने का प्रयास कर रही है. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराने में रजरप्पा पुलिस के जवानों के साथ-साथ मंदिर के पुजारी को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि माता की पूजा करने हेतु भारी संख्या में स्थानीय और दूर दराज से भक्त पहुंचे हुए हैं. भक्तों को कतारबद्ध करवा कर सुगमता से पूजा करवाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- ढाक की धुन पर जमकर थिरकीं महिलाएं, मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई

मां दुर्गा को नम आंखों से दी गई विदाई, बंगीय दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने खेला सिंदूर खेला

महिलाओं में सिंदूर खेला, धुनुची नृत्य के साथ दी शक्ति की देवी मां दुर्गा को विदाई

रामगढ़: मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि कतार तोड़कर मुख्य द्वार के गेट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों में पूजा की थाली लेकर माता के दर्शन करने के लिए खड़े हैं. अव्यस्था के कारण मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मंदिर न्यास समिति व पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने व सभी श्रद्धालुओं को माता का दर्शन सुगमता से हो, इसका प्रयास कर रही है.

सोमवार अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर मां भगवती के दर्शन व पूजन करने पहुंचे हुए हैं. भारी भीड़ और भक्तों द्वारा कतार तोड़कर गेट पर पूजन दर्शन करने के लिए पहुंचने के कारण अव्यस्था की स्थिति हो गई. माता भगवती मंदिर में उमड़ी भीड़ की वजह से कई श्रद्धालु माता के दर्शन किए बगैर ही वापस लौट गए. जबकि कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर स्थित भगवान शिव के मंदिर में तो कई निकास द्वार पर पूजा कर वापस लौट गए. इतनी भीड़ और लंबी कतार को देख कई भक्तों ने मंदिर के बाहर से ही माता को प्रणाम कर वापस लौटना बेहतर समझा.

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमरी भीड़ (ईटीवी भारत)

भक्तों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने और सुगमता से सभी भक्तों को माता का दर्शन हो इसके लिए रजरप्पा पुलिस और मंदिर न्यास समिति लोगों से आग्रह भी कर रही है. साथ ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करवाने का प्रयास कर रही है. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराने में रजरप्पा पुलिस के जवानों के साथ-साथ मंदिर के पुजारी को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि माता की पूजा करने हेतु भारी संख्या में स्थानीय और दूर दराज से भक्त पहुंचे हुए हैं. भक्तों को कतारबद्ध करवा कर सुगमता से पूजा करवाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- ढाक की धुन पर जमकर थिरकीं महिलाएं, मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई

मां दुर्गा को नम आंखों से दी गई विदाई, बंगीय दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने खेला सिंदूर खेला

महिलाओं में सिंदूर खेला, धुनुची नृत्य के साथ दी शक्ति की देवी मां दुर्गा को विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.