ETV Bharat / state

सावन की चौथी सोमवारी: बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर परिसर - Sawan 2024 - SAWAN 2024

Sawan fourth monday. चौथी सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारे से गूंज उठा. भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतेजाम किए गए हैं.

Deoghar Shravani Mela 2024
बाबा धाम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 10:44 AM IST

देवघर: चौथी सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी जा रही है. देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी लाइन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ईटीवी भारत)

उपायुक्त ने किया रूट लाइन का निरीक्षण

उपायुक्त और एसडीओ ने सुबह-सुबह पूरे रूट लाइन का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा का जायजा लिया. वहीं, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को पानी और शरबत उपलब्ध कराया जा रहा है. सुबह साढ़े चार बजे पट खुलते ही लाइन में खड़े श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के कारण लाइन सुचारू रूप से चलती रही.

मंदिर परिसर में मौजूद पंडितों ने बताया कि चौथी सोमवारी बेहद खास है, क्योंकि इसके बाद आने वाली पांचवीं सोमवारी में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं होगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सोमवार को भी करीब तीन लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. मालूम हो कि अब तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके हैं. सावन का जलाभिषेक 19 अगस्त तक होगा और फिर उसके बाद सावन का जलाभिषेक बंद हो जाएगा.

हर मनोकामना होती है पूरी

मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान भोलेनाथ के लिंग पर जल चढ़ाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. इसलिए सावन के मौके पर ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु देवघर के बाबाधाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करना चाहते हैं. जिसकी भीड़ चौथी सोमवारी को देवघर में देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें:

अब देवघर शहर में नहीं दिखेंगे सांड! बाबा धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम ने उठाया कदम - Safety Of Devotees In Baba Dham

साइकिल से बाबाधाम पहुंची अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही गुंजन, भोलेनाथ की वंदना के साथ पर्यावरण संरक्षण की कर रहीं बात - Mountaineer Gunjan

सावन में देवघर आ रहे हैं तो जरूर करें यह उपाय, बाबा धाम में ये खास पूजा की तो पूरी होगी सभी मनोकामनाएं! - Baba Dham Deoghar

देवघर: चौथी सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी जा रही है. देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी लाइन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ईटीवी भारत)

उपायुक्त ने किया रूट लाइन का निरीक्षण

उपायुक्त और एसडीओ ने सुबह-सुबह पूरे रूट लाइन का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा का जायजा लिया. वहीं, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को पानी और शरबत उपलब्ध कराया जा रहा है. सुबह साढ़े चार बजे पट खुलते ही लाइन में खड़े श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के कारण लाइन सुचारू रूप से चलती रही.

मंदिर परिसर में मौजूद पंडितों ने बताया कि चौथी सोमवारी बेहद खास है, क्योंकि इसके बाद आने वाली पांचवीं सोमवारी में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं होगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सोमवार को भी करीब तीन लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. मालूम हो कि अब तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके हैं. सावन का जलाभिषेक 19 अगस्त तक होगा और फिर उसके बाद सावन का जलाभिषेक बंद हो जाएगा.

हर मनोकामना होती है पूरी

मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान भोलेनाथ के लिंग पर जल चढ़ाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. इसलिए सावन के मौके पर ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु देवघर के बाबाधाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करना चाहते हैं. जिसकी भीड़ चौथी सोमवारी को देवघर में देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें:

अब देवघर शहर में नहीं दिखेंगे सांड! बाबा धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम ने उठाया कदम - Safety Of Devotees In Baba Dham

साइकिल से बाबाधाम पहुंची अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही गुंजन, भोलेनाथ की वंदना के साथ पर्यावरण संरक्षण की कर रहीं बात - Mountaineer Gunjan

सावन में देवघर आ रहे हैं तो जरूर करें यह उपाय, बाबा धाम में ये खास पूजा की तो पूरी होगी सभी मनोकामनाएं! - Baba Dham Deoghar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.