विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी के दायीं ओर ऊंचे टीले से एक भारी भरकर पत्थर अपने स्थान से करीब चार मीटर खिसक गया है. यह पत्थर कालसी चकराता मोटर मार्ग से करीब तीन से चार सौ मीटर ऊंचे टीले पर है. जो अपनी जगह छोड़ चुका है. जिससे नीचे खतरा बढ़ गया है. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लोनिवि सहिया जांच में जुट गई है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन शनिवार की रात से रविवार सुबह तक बंद रखा गया.
अपनी जगह से 4 मीटर नीचे खिसका भारी भरकम पत्थर: लोक निर्माण विभाग भी इस मुसीबत को हल करने के लिए चिंता में है. रविवार को लोनिवि की अधिशासी अभियंता के निर्देश पर विभागीय कर्मचारी पत्थर का मौका मुआयना करने पहुंचे. जहां पत्थर 4 मीटर अपनी जगह छोड़कर आगे की ओर खिसका पाया.
अगर यह भारी भरकम पत्थर ऊपर से लुढ़कता है तो मोटर मार्ग की पुलिया को क्षतिग्रस्त कर सकता है. जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो सकता है. साथ ही किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, इस मोटर मार्ग पर रोजाना छोटे-बड़े लोडर और यात्री वाहनों का आवागमन होता रहता है.
क्या बोले लोनिवि के अधिकारी? लोक निर्माण विभाग सहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि कर्मचारियों को पत्थर की स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर भेजा गया है. पत्थर की ऊंचाई और लंबाई करीब 4 मीटर है. जबकि, चौड़ाई डेढ़ मीटर है. इस स्थान पर पत्थर को ब्लास्ट भी नहीं किया जा सकता है. जजरेड़ पहले से ही सेंसिटिव है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर समाधान का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट से भी संपर्क किया जाएगा. ताकि, कोई अप्रिय घटना ना हो. उन्होंने बताया कि जब तक समाधान नहीं होता, तब तक सुरक्षा की दृष्टि से रात के समय कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रखा जाएगा. जिसे लेकर रिपोर्ट जिलाधिकारी सोनिका सिंह को भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें-