मुजफ्फरपुर : बिहार में रेलवे के पार्सल से भी शराब भेजी जा रही है, जिसे मुजफ्फरपुर रेल पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है. शराब की बड़ी खेप राजस्थान के जयपुर से भेजी गई है. जिसे रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से पकड़ा है. उक्त खेप 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस से पहुंची थी. बरामद शराब की कीमत 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है. यह शराब की खेप जयपुर से रेलवे के पार्सल के द्वारा भेजी गयी थी.
रेलवे के पार्सल से शराब की तस्करी : शराब माफियाओं ने रेल पुलिस को चकमा देने के लिए टेट्रा पैक शराब को प्लास्टिक के 40 लीटर के जार में भरकर पार्सल किया था. जंक्शन से पार्सल को एक मालवाहक ऑटो में लोड करके बाहर निकालना था. लेकिन इससे पहले ही रेल पुलिस को सूचना मिल गई थी. सूचना के आधार पर रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर पहुंची थी. ट्रेन के एसएलआर बोगी की जांच की गई. इसमें करीब 312 लीटर शराब बरामद किया गया. सभी टेट्रा पैक थे.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई : रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. जयपुर से बुक कर शराब मंगाई गई थी. दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. इसमें जयपुर से भेजने वाला व्यक्ति और मुजफ्फरपुर में डिलेवरी करने वाला शामिल है. इसके अलावा, बुकिंग कर्मी से पूछताछ की जाएगी.
40 लीटर के जार में हुआ था पार्सल : बताते चलें कि इससे नगर थाने की पुलिस ने दिसंबर महीने में स्टेशन रोड से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया था. शराब को प्लास्टिक के 40 लीटर के जार में भरकर पार्सल किया था. जंक्शन से पार्सल को एक मालवाहक ऑटो में लोड करके बाहर लाया गया था, फिर उसको पिकअप में लाद कर दूसरे जगह ले जाने की तैयारी चल रही थी. इस बीच नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दी थी.
ये भी पढ़ें-