ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पुलिस ने 1 लाख 88 हजार के नकली नोट किए जब्त, 2 लोगों को किया गिरफ्तार - Fake notes seized in Bhilwara

भीलवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के नकली नोट जब्त किए गए. इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

huge amount of fake notes seized
लाखों के नकली नोट जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 9:35 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के नकली नोट जब्त किए. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना थाने के उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मध्येनजर रखते हुए जाली नकली नोटों पर बड़ी कार्रवाई की है.

भीलवाड़ा डीएटी टीम को दो व्यक्तियों के पास नकली नोट होने की जानकारी मिली. कोतवाली पुलिस ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के पीछे 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. दोनों लोग पुलिस जाब्ता देखकर भागने का प्रयास किया. जहां पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर उनकी तलाशी लेकर पूछताछ की. जहां उनके कब्जे में एक ही सीरियल के 200-200 रुपए के कई नोट मिले. जिनकी जांच करने पर पाया गया कि ये नकली नोट हैं.

पढ़ें: कुचामनसिटी में नकली नोट की गड्डी के साथ दो युवक गिरफ्तार

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के भारतीय मुद्रा के नकली नोट मिले. दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया. दोनों व्यक्ति ब्यावर जिले के जैतारण थाने के आकोदिया निवासी निरंकुश वैष्णव व निरंजन वैष्णव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी निरंकुश वैष्णव व निरंजन वैष्णव गुणवत्तापूर्ण कागज पर लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर व हरे रंग की लैस की सहायता से स्वयं ही नकली नोट छापते थे.

भीलवाड़ा. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के नकली नोट जब्त किए. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना थाने के उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मध्येनजर रखते हुए जाली नकली नोटों पर बड़ी कार्रवाई की है.

भीलवाड़ा डीएटी टीम को दो व्यक्तियों के पास नकली नोट होने की जानकारी मिली. कोतवाली पुलिस ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के पीछे 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. दोनों लोग पुलिस जाब्ता देखकर भागने का प्रयास किया. जहां पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर उनकी तलाशी लेकर पूछताछ की. जहां उनके कब्जे में एक ही सीरियल के 200-200 रुपए के कई नोट मिले. जिनकी जांच करने पर पाया गया कि ये नकली नोट हैं.

पढ़ें: कुचामनसिटी में नकली नोट की गड्डी के साथ दो युवक गिरफ्तार

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के भारतीय मुद्रा के नकली नोट मिले. दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया. दोनों व्यक्ति ब्यावर जिले के जैतारण थाने के आकोदिया निवासी निरंकुश वैष्णव व निरंजन वैष्णव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी निरंकुश वैष्णव व निरंजन वैष्णव गुणवत्तापूर्ण कागज पर लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर व हरे रंग की लैस की सहायता से स्वयं ही नकली नोट छापते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.