ETV Bharat / state

दुनिया के सबसे लंबे रूट पर दौड़ेगी HRTC बस,  सर्पीले रास्ते पर रोमांच से भरा रहता है सफर - Leh Delhi bus route - LEH DELHI BUS ROUTE

दुनिया का सबसे ऊंची सड़क मनाली लेह पर अब जल्द ही एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होगी. एचआरटीसी के दिल्ली-लेह बस सेवा के लिए सैलानी भी खासे उत्साहित रहते हैं. अटल टनल बनने से पहले बस दिल्ली से लेह का सफर करीब 36 घंटों में तय करती थी लेकिन अब लगभग पांच घंटे की बचत हुई है. इस सेवा के शुरू होने के बाद पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Leh Delhi bus route
लेह-दिल्ली बस सेवा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 6:16 PM IST

कुल्लू: दुनिया का सबसे ऊंची सड़क मनाली लेह पर अब जल्द ही एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होगी. इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है और केलांग से दो बसें भी ट्रायल के लिए लेह की ओर रवाना कर दी गई हैं. अब बस के साथ गए स्टाफ की अनुशंसा के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जल्द ही मनाली केलांग से होते हुए लेह के लिए बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.

बस सेवा के शुरू होने के बाद जल्द ही देश-विदेश के सैलानियों को पहाड़ का रोमांच देखने को मिलेगा और दिल्ली से एचआरटीसी की बस लेह के लिए रवाना होगी. वहीं, बीते दिन मंडी डिपो की दो बसें सेना के जवानों को लेकर भी लेह गई हैं. ऐसे में एचआरटीसी की यह बस सेवा करीब 9 माह बाद शुरू हो रही है. सितंबर-2023 को लेह-दिल्ली बस को बंद कर दिया था.

सिर्फ चार महीने तक बहाल रहती है ये बस सेवा

देश के सबसे लंबे बस (1026 किमी) रूट लेह-दिल्ली में बस भले ही मात्र चार माह तक चलती है, लेकिन केलांग डिपो के लिए यह कमाऊ रूट है. लिहाजा केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली रूट पर बस के संचालन को लेकर कमर कस ली है. इसको लेकर निगम के अधिकारियों ने सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर से सड़क की स्थिति को लेकर बातचीत भी की है.

दो बसें ट्रायल के भेजी लेह

बीआरओ ने भी इस सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है और अब एचआरटीसी भी अब जल्द बस सेवा शुरू करने जा रही है. एचआरटीसी केलांग का कार्यभार देख रहे अधिकारी उमेश शर्मा का कहना है कि दो बसों को ट्रायल के लिए लेह भेज दिया गया है. जल्द ही इस सड़क पर बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि एचआरटीसी के दिल्ली-लेह बस सेवा के लिए सैलानी भी खासे उत्साहित रहते हैं. अटल टनल बनने से पहले बस दिल्ली से लेह का सफर करीब 36 घंटों में तय करती थी लेकिन अब लगभग पांच घंटे की बचत हुई है. इस सेवा के शुरू होने के बाद पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

हिमाचल में इस बार सेब भरेगा बागवानों की जेब! एप्पल सीजन के लिए बागवानी मंत्री ने एडवांस में तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

कुल्लू: दुनिया का सबसे ऊंची सड़क मनाली लेह पर अब जल्द ही एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होगी. इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है और केलांग से दो बसें भी ट्रायल के लिए लेह की ओर रवाना कर दी गई हैं. अब बस के साथ गए स्टाफ की अनुशंसा के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जल्द ही मनाली केलांग से होते हुए लेह के लिए बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.

बस सेवा के शुरू होने के बाद जल्द ही देश-विदेश के सैलानियों को पहाड़ का रोमांच देखने को मिलेगा और दिल्ली से एचआरटीसी की बस लेह के लिए रवाना होगी. वहीं, बीते दिन मंडी डिपो की दो बसें सेना के जवानों को लेकर भी लेह गई हैं. ऐसे में एचआरटीसी की यह बस सेवा करीब 9 माह बाद शुरू हो रही है. सितंबर-2023 को लेह-दिल्ली बस को बंद कर दिया था.

सिर्फ चार महीने तक बहाल रहती है ये बस सेवा

देश के सबसे लंबे बस (1026 किमी) रूट लेह-दिल्ली में बस भले ही मात्र चार माह तक चलती है, लेकिन केलांग डिपो के लिए यह कमाऊ रूट है. लिहाजा केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली रूट पर बस के संचालन को लेकर कमर कस ली है. इसको लेकर निगम के अधिकारियों ने सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर से सड़क की स्थिति को लेकर बातचीत भी की है.

दो बसें ट्रायल के भेजी लेह

बीआरओ ने भी इस सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है और अब एचआरटीसी भी अब जल्द बस सेवा शुरू करने जा रही है. एचआरटीसी केलांग का कार्यभार देख रहे अधिकारी उमेश शर्मा का कहना है कि दो बसों को ट्रायल के लिए लेह भेज दिया गया है. जल्द ही इस सड़क पर बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि एचआरटीसी के दिल्ली-लेह बस सेवा के लिए सैलानी भी खासे उत्साहित रहते हैं. अटल टनल बनने से पहले बस दिल्ली से लेह का सफर करीब 36 घंटों में तय करती थी लेकिन अब लगभग पांच घंटे की बचत हुई है. इस सेवा के शुरू होने के बाद पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

हिमाचल में इस बार सेब भरेगा बागवानों की जेब! एप्पल सीजन के लिए बागवानी मंत्री ने एडवांस में तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

Last Updated : Jun 8, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.