ETV Bharat / state

एचआरडीए अवैध बस्तियों पर ड्रोन से रखेगा नजर, नक्शा पास करने की डेडलाइन तय - HRDA REVIEW MEETING

शहरी विकास मंत्री ने की एचआरडीए की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश

HRDA REVIEW MEETING
एचआरडीए अवैध बस्तियों पर ड्रोन से रखेगा नजर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 8:01 PM IST

देहरादून: शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सोमवार को देहरादून विधान सभा सभागार कक्ष में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के सभी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने रेजिडेंशियल और कमर्शियल नक्शे को पास करने की डेडलाइन दी. साथ ही उन्होंने विकासकार्यों में क्वालिटी मेंटेन करने के सख्त निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अवैध बस्तियों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

15 दिन में रेजिडेंशियल, 30 दिन में कमर्शियल नक्शे पास: शहरी विकास मंत्री ने सिंगल रेजिडेंशियल और नॉन सिंगल रेजिडेंशियल मानचित्रों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा आवासीय मानचित्रों को 15 दिन के भीतर और व्यवसायिक मानचित्रों को 30 दिन में पास किया जाए. उन्होंने कहा जिन मानचित्रों में कमियां पाई जाती हैं उन मानचित्रों पर बार-बार आपत्ति न लगाते हुए केवल एक बार ही आपत्ति लगाकर उसका निस्तारण किया जाये.

एचआरडीए अवैध बस्तियों पर ड्रोन से रखेगा नजर (ETV BHARAT)


हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट की समीक्षा: प्रेमचन्द अग्रवाल ने अवस्थापना के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा एचआरडीए द्वारा अवस्थापना मद में अनेक कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं. शेष कार्य आगामी कुछ दिनों में पूर्ण कर लिये जायेंगे. उन्होंने एचआरडीए द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे पार्किंग निर्माण, जल निकासी के कार्य, बाल सुधार गृह का नवीनीकरण, कुष्ठ रोगियों के लिए निवास स्थान का निर्माण तथा तहसील कॉम्पलैक्स का निर्माण कार्य आदि के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की .

अवैध बस्तियों की ड्रोन से निगरानी: प्रेमचन्द अग्रवाल ने अनाधिकृत कॉलोनियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा ड्रोन के माध्यम से भी अनधिकृत कॉलोनियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में विकसित अनाधिकृत कॉलोनियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये. इस तरह की अनाधिकृत कॉलोनियों का निर्माण न हो सके इसके लिए विभाग आवश्यक कदम उठाये.

क्वालिटी मेंटेन करने के सख्त निर्देश: शहरी विकास मंत्री ने एचआरडीए द्वारा किये जा रहे पार्कों के निर्माण की भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा इन पार्कों का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे जिम तथा बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त स्थान प्राप्त होगा. उन्होंने एचआरडीए द्वारा निर्मित प्लॉटों की भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा एचआरडीए द्वारा निर्मित प्लॉट विभाग की सम्पत्ति है, जिनको जल्द से जल्द विक्रित करने के लिए विभाग आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा आने वाले समय में एचआरडीए द्वारा किये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता में और अधिक सुधार आयेगा.

पढ़ें- नगर निगम संशोधन विधेयक को लेकर बड़ी खबर, 7 सदस्यीय प्रवर समिति गठित, जल्द होगी पहली बैठक

देहरादून: शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सोमवार को देहरादून विधान सभा सभागार कक्ष में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के सभी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने रेजिडेंशियल और कमर्शियल नक्शे को पास करने की डेडलाइन दी. साथ ही उन्होंने विकासकार्यों में क्वालिटी मेंटेन करने के सख्त निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अवैध बस्तियों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

15 दिन में रेजिडेंशियल, 30 दिन में कमर्शियल नक्शे पास: शहरी विकास मंत्री ने सिंगल रेजिडेंशियल और नॉन सिंगल रेजिडेंशियल मानचित्रों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा आवासीय मानचित्रों को 15 दिन के भीतर और व्यवसायिक मानचित्रों को 30 दिन में पास किया जाए. उन्होंने कहा जिन मानचित्रों में कमियां पाई जाती हैं उन मानचित्रों पर बार-बार आपत्ति न लगाते हुए केवल एक बार ही आपत्ति लगाकर उसका निस्तारण किया जाये.

एचआरडीए अवैध बस्तियों पर ड्रोन से रखेगा नजर (ETV BHARAT)


हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट की समीक्षा: प्रेमचन्द अग्रवाल ने अवस्थापना के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा एचआरडीए द्वारा अवस्थापना मद में अनेक कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं. शेष कार्य आगामी कुछ दिनों में पूर्ण कर लिये जायेंगे. उन्होंने एचआरडीए द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे पार्किंग निर्माण, जल निकासी के कार्य, बाल सुधार गृह का नवीनीकरण, कुष्ठ रोगियों के लिए निवास स्थान का निर्माण तथा तहसील कॉम्पलैक्स का निर्माण कार्य आदि के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की .

अवैध बस्तियों की ड्रोन से निगरानी: प्रेमचन्द अग्रवाल ने अनाधिकृत कॉलोनियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा ड्रोन के माध्यम से भी अनधिकृत कॉलोनियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में विकसित अनाधिकृत कॉलोनियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये. इस तरह की अनाधिकृत कॉलोनियों का निर्माण न हो सके इसके लिए विभाग आवश्यक कदम उठाये.

क्वालिटी मेंटेन करने के सख्त निर्देश: शहरी विकास मंत्री ने एचआरडीए द्वारा किये जा रहे पार्कों के निर्माण की भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा इन पार्कों का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे जिम तथा बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त स्थान प्राप्त होगा. उन्होंने एचआरडीए द्वारा निर्मित प्लॉटों की भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा एचआरडीए द्वारा निर्मित प्लॉट विभाग की सम्पत्ति है, जिनको जल्द से जल्द विक्रित करने के लिए विभाग आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा आने वाले समय में एचआरडीए द्वारा किये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता में और अधिक सुधार आयेगा.

पढ़ें- नगर निगम संशोधन विधेयक को लेकर बड़ी खबर, 7 सदस्यीय प्रवर समिति गठित, जल्द होगी पहली बैठक

Last Updated : Oct 7, 2024, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.