हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 978, 966, 961 और 967 के लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं. ये रिजल्ट मंगलवार को घोषित किए गए हैं.
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया लैब असिस्टेंट पोस्ट कोड 961 के एक पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में चार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 18 नवंबर को सुबह 10 बजे आयोग के कार्यालय में होगी.
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 के एक पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में पांच उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 18 नवंबर को होगी.
सचिव ने बताया कि डिस्पेंसर पोस्ट कोड-967 के 11 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में 33 उम्मीदवार पास हुए हैं जिनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 नवंबर को होगी. मत्स्य अधिकारी पोस्ट कोड 978 के दो पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 8 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनकी डॉक्यूटमेंट वेरिफिकेशन 18 नवंबर को होगी. डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि सभी परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं.
अभ्यर्थी लंबे समय से रिज्लट की प्रतिक्षा कर रहे थे. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हाल ही में दिवाली से पहले इन पोस्ट कोड का रिजल्ट निकालने की घोषणा की थी. ऐसे में चयनित हुए अभ्यर्थियों को सुक्खू सरकार ने दिवाली का गिफ्ट दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में दिवाली से पहले 11 जिला न्यायाधीश और अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों की प्रमोशन के साथ तबादला, आदेश जारी
ये भी पढ़ें: चुराह स्कूल में नहीं कोई शिक्षक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा