चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा में शारीरिक शिक्षा विषय, संगीत विषय और ललित कला विषय में स्नातकोत्तर अध्यापक (पीजीटी) के पदों के लिए कौशल परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा प्रदेश में चार विभागों के पदों के लिए आवेदन करने वालों के स्क्रीन टेस्ट की तिथि की घोषणा भी की गई है. ये परीक्षाएं 6 से 8 सितंबर तक आयोजित होंगी.
शारीरिक शिक्षा विषय में पीजीटी
विज्ञापन संख्या 30/2024 के तहत स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षा विषय में अध्यापकों (पीजीटी) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा 7 सितंबर 2024 को ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर 3, पंचकूला में आयोजित करने का फैसला किया गया है. इस परीक्षा के लिए मानदंड भी तय किए गए हैं.
पुरुषों के लिए मानदंड:
12 मिनट की दौड़/चलन परीक्षण
30 वर्ष तक-1800 मीटर, 40 वर्ष तक-1500 मीटर, 45 वर्ष तक-1200 मीटर और 45 वर्ष से ऊपर- 800 मीटर.
महिलाओं के लिए मानदंड:
8 मिनट की दौड़/चलन परीक्षण
30 वर्ष तक- 1000 मीटर, 40 वर्ष तक- 800 मीटर, 45 वर्ष तक- 600 मीटर, 45 वर्ष से ऊपर- 400 मीटर.
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आवश्यक
उम्मीदवारों को हॉकी पवेलियन, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर 3, पंचकूला में सुबह 8:30 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है कि उन्हें इस तरह के टेस्ट से पहले एक मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा, जो यह प्रमाणित करेगा कि वे मेडिकल रूप से फिट है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नियत समय पर उपलब्ध करवाया जाएगा.
संगीत विषय में पीजीटी
संगीत विषय में स्नातकोत्तर अध्यापक (पीजीटी), विज्ञापन संख्या 29/2024 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा 6 सितंबर 2024 को हरियाणा लोक सेवा आयोग सेक्टर-4, पंचकूला में आयोजित की जाएगी. कौशल परीक्षा के लिए मानदंड तय किए गए हैं.
अभ्यर्थी की पसंद के अनुसार प्रदर्शन- अधिकतम अंक-25
विशेषज्ञ की पसंद के अनुसार प्रदर्शन- अधिकतम अंक-25, कुल-50.
यह भी जानना जरूरी
- अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
- विषय ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को 50 में से कम से कम 25 अंक प्राप्त करने होंगे.
- कौशल परीक्षा के दौरान आयोग द्वारा हारमोनियम, तबला, सितार और इलेक्ट्रॉनिक तानपुरा उपलब्ध कराया जाएगा. आयोग द्वारा एक तबला वादक भी उपलब्ध कराया जाएगा.
- अभ्यर्थी को अपने साथ कोई अन्य साथी लाने की अनुमति नहीं है.
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक यथासमय उपलब्ध करवाया जाएगा.
इन पदों के आवेदनकर्ताओं की स्क्रीनिंग टेस्ट तिथि
1. विज्ञापन संख्या 59/2023 के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा में सहायक अभियंता (सिविल) का स्क्रीनिंग टेस्ट 8 सितंबर 2024 की सुबह 10 से दोपहर दो 12 तक होगा.
2. विज्ञापन संख्या 59/2023 के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा में सहायक अभियंता (मैकेनिकल) और विज्ञापन संख्या 41/2024 के तहत परिवहन विभाग हरियाणा में मोटर वाहन अधिकारी के पद के आवेदकों का सामान्य स्क्रीनिंग टेस्ट 8 सितंबर 2024 की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
3. विज्ञापन संख्या 59/2023 के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा में सहायक अभियंता (विद्युत), विज्ञापन संख्या 1(3)2018 एचएसआईआईडीसी में मैनेजर इलेक्ट्रिकल और विज्ञापन संख्या 54/2023 के तहत विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा में एसडीई (इलेक्ट्रिकल) का सामान्य स्क्रीनिंग टेस्ट 8 सितंबर 2024 की दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह 1 सितंबर 2024 से आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को विज्ञापन के अनुसार सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के अधीन, अनंतिम रूप से टेस्ट में बैठने की अनुमति दी जा रही है.
यह जानना भी जरूरी
उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और A4 साइज के कागज पर उसका प्रिंट निकाल लें, ताकि उनकी फोटो और अन्य विवरण आसानी से देखें/सत्यापित किया जा सकें. अस्पष्ट फोटो/हस्ताक्षर वाले छोटे आकार के एडमिट कार्ड वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ें. जिन उम्मीदवारों के पास विज्ञापन के विरुद्ध कोई शिकायत है, एचएसआईआईडीसी में प्रबंधक इलेक्ट्रिकल के पद के लिए क्रमांक 1(3)/2018 और दिनांक 16.05.2019 के शुद्धि पत्र के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पद के लिए स्क्रीन टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले आवेदन पत्र में पूछे गए फोटो, हस्ताक्षर और अपेक्षित विवरण अपलोड करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- HPSC का फैसला: हरियाणा में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई