धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की जमा दो परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम 53.05 प्रतिशत रहा. परीक्षा में कुल 8235 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें 4369 पास हुए हैं. जबकि 3417 री-अपीयर तथा 40 छात्र फेल हुए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. हेमराज बैरवा ने बताया कि मार्च 2024 में संचालित करवाई गई जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज बुधवार को घोषित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक परीक्षार्थी केवल अपने सम्बंधित राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया से दिनांक 30 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय शुल्क निर्धारित किया गया है.
बोर्ड सचिव ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री अपीयर घोषित हुआ है या श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी. हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत उतीर्ण घोषित हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के उद्देश्य से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए दूरभाष संख्या 01892-242152 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! भारतीय वायु सेना इन पदों पर करेगा बहाली, 22 मई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी शुरू