ETV Bharat / state

अंबिकापुर में तेज बारिश, कॉलोनियां बनीं स्वीमिंग पूल, निगम के दावों की खुली पोल - Heavy rain in Ambikapur - HEAVY RAIN IN AMBIKAPUR

Houses submerged due to heavy rain सरगुजा में तेज बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है.घुटरापारा क्षेत्र में बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी घुसा.रहवासी अब अपनी गृहस्थी बचाने में जुटे हैं. Ambikapur Nagar Nigam

Houses submerged due to heavy rain
कॉलोनियां बनीं स्वीमिंग पूल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 12:57 PM IST

सरगुजा :अंबिकापुर में बुधवार को पूरे दिन भारी बारिश हुई ये बारिश रात में भी नहीं रुकी. जिसके बाद शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं.जिसके कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है. अम्बिकापुर के घुटरापारा में आलम ये है कि घरों में इतना पानी भरा है,लोग अपनी गृहस्थी का सामान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ वाहन पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं.

कॉलोनियां बनीं स्वीमिंग पूल, निगम के दावों की खुली पोल (ETV Bharat Chhattisgarh)
ड्रेनेज सिस्टम के दावे फेल : अंबिकापुर नगर नगम हर बारिश से पहले ड्रेनेज सिस्टम को मेंटेन करने की बात करता है, लेकिन बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे लोग खासे परेशान हैं. जब भी भारी बारिश होती है शहर का ये इलाका सबसे पहले डूबने में स्थिति में आ जाता है.

''मेरे घर में घुटनों तक पानी भर गया था. करीब रात में 2 बजे तेज बारिश शुरू हुई. इसके बाद धीरे धीरे घर में पानी भरना शुरू हुआ. बाइक भी पूरी डूब गई थी, नुकसान तो हुआ ही है, जब भी हैवी बारिश होती है तो यहां ऐसा ही होता है. नगर निगम को ध्यान देना चाहिये" शेखर अग्रवाल,वार्डवासी

क्या है जिम्मेदारों का बयान : वहीं इस बारे में वार्ड पार्षद सतीश बारी का कहना है कि घुटरापारा का ये क्षेत्र हमेशा से बारिश में भर जाता था. जब भी भारी बारिश होती है यहां कुछ घरों में पानी भरने के समस्या आती है. मैंने इस समस्या के लिए एक नाला बनवाया. 40 लाख की लागत से नाला बना. जिससे सड़क में पानी तो नही रहता है. आने जाने वाले को दिक्कत नही होती है. लेकिन नाले की कैपेसिटी से ज्यादा पानी आने पर पानी लोगों के घरों में पानी जाता है.इसके लिए अलग योजना बनाकर काम करना होगा.


मानसून ब्रेक खत्म, मौसम विभाग का फिर बारिश का अनुमान

बाढ़ की मार झेल रहे आंध्र प्रदेश-तेलंगाना पर फिर बरसेगी 'आसमानी आफत', भारी बारिश की चेतावनी

कवर्धा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बेटे को अपाहिज करने खौफनाक बदला

सरगुजा :अंबिकापुर में बुधवार को पूरे दिन भारी बारिश हुई ये बारिश रात में भी नहीं रुकी. जिसके बाद शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं.जिसके कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है. अम्बिकापुर के घुटरापारा में आलम ये है कि घरों में इतना पानी भरा है,लोग अपनी गृहस्थी का सामान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ वाहन पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं.

कॉलोनियां बनीं स्वीमिंग पूल, निगम के दावों की खुली पोल (ETV Bharat Chhattisgarh)
ड्रेनेज सिस्टम के दावे फेल : अंबिकापुर नगर नगम हर बारिश से पहले ड्रेनेज सिस्टम को मेंटेन करने की बात करता है, लेकिन बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे लोग खासे परेशान हैं. जब भी भारी बारिश होती है शहर का ये इलाका सबसे पहले डूबने में स्थिति में आ जाता है.

''मेरे घर में घुटनों तक पानी भर गया था. करीब रात में 2 बजे तेज बारिश शुरू हुई. इसके बाद धीरे धीरे घर में पानी भरना शुरू हुआ. बाइक भी पूरी डूब गई थी, नुकसान तो हुआ ही है, जब भी हैवी बारिश होती है तो यहां ऐसा ही होता है. नगर निगम को ध्यान देना चाहिये" शेखर अग्रवाल,वार्डवासी

क्या है जिम्मेदारों का बयान : वहीं इस बारे में वार्ड पार्षद सतीश बारी का कहना है कि घुटरापारा का ये क्षेत्र हमेशा से बारिश में भर जाता था. जब भी भारी बारिश होती है यहां कुछ घरों में पानी भरने के समस्या आती है. मैंने इस समस्या के लिए एक नाला बनवाया. 40 लाख की लागत से नाला बना. जिससे सड़क में पानी तो नही रहता है. आने जाने वाले को दिक्कत नही होती है. लेकिन नाले की कैपेसिटी से ज्यादा पानी आने पर पानी लोगों के घरों में पानी जाता है.इसके लिए अलग योजना बनाकर काम करना होगा.


मानसून ब्रेक खत्म, मौसम विभाग का फिर बारिश का अनुमान

बाढ़ की मार झेल रहे आंध्र प्रदेश-तेलंगाना पर फिर बरसेगी 'आसमानी आफत', भारी बारिश की चेतावनी

कवर्धा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बेटे को अपाहिज करने खौफनाक बदला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.