ETV Bharat / state

देखें VIDEO; पलक झपकते ही कुएं की आगोश में समा गया पक्का मकान, बड़ा हादसा टला - House Collapse Video - HOUSE COLLAPSE VIDEO

यूपी के कौशांबी में एक पक्का मकान बगल में बने कुएं में समा गया. हादसे के समय मौके पर मौजूद ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आप भी देखें चौंकाने वाला ये वीडियो...

कौशांबी में घर ध्वस्त.
कौशांबी में घर ध्वस्त. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 6:19 PM IST

कौशांबीः जिले के मंझनपुर तहसील के एक गांव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पुराना पक्का मकान पलभर में कुएं के आगोश में समा गया. बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद अचानक पक्का मकान जमीदोज़ हो गया. हालांकि इस घर में रहने वाला परिवार पहले निकल गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मकान के गिरने का वीडियो गांव के एक व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि पूरा मकान एक झटके में कुएं में समा गया.

पल भर में कुएं में समाया घर. (Video Credit; Social Media)


जानकारी के मुताबिक, मंझनपुर तहसील अंतर्गत चक गुरैनी गांव में हीरालाल मौर्या का पक्का मकान कुंए के पास बना था. कुआं काफी पुराना और जर्जर अवस्था में था. बुधवार की दोपहर को बारिश के बाद कुंए की नींव बैठने लगी. कुएं और दीवार फटने लगी तभी परिवार के लोग बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे. वहीं, हीरालाल मकान से सामान निकालने के लिए अंदर गए. लेकिन घर की दीवार में दरार देख तुरंत बाहर आ गए. हीरालाल घर से बाहर आते ही अचानक देखते ही देखते उनका मकान कुएं में समा गया. मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया. हीरालाल ने बताया कि घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़े, चारपाई, रोजमर्रा की अन्य वस्तुएं बर्बाद हो गईं. हीरालाल ने कहा कि उसे अब बच्चों के भरण पोषण के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें-देखें खौफनाक VIDEO; कानपुर में 4 मंजिला मकान भर-भराकर ढहा, नीचे से गुजर रही मेट्रो टनल

कौशांबीः जिले के मंझनपुर तहसील के एक गांव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पुराना पक्का मकान पलभर में कुएं के आगोश में समा गया. बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद अचानक पक्का मकान जमीदोज़ हो गया. हालांकि इस घर में रहने वाला परिवार पहले निकल गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मकान के गिरने का वीडियो गांव के एक व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि पूरा मकान एक झटके में कुएं में समा गया.

पल भर में कुएं में समाया घर. (Video Credit; Social Media)


जानकारी के मुताबिक, मंझनपुर तहसील अंतर्गत चक गुरैनी गांव में हीरालाल मौर्या का पक्का मकान कुंए के पास बना था. कुआं काफी पुराना और जर्जर अवस्था में था. बुधवार की दोपहर को बारिश के बाद कुंए की नींव बैठने लगी. कुएं और दीवार फटने लगी तभी परिवार के लोग बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे. वहीं, हीरालाल मकान से सामान निकालने के लिए अंदर गए. लेकिन घर की दीवार में दरार देख तुरंत बाहर आ गए. हीरालाल घर से बाहर आते ही अचानक देखते ही देखते उनका मकान कुएं में समा गया. मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया. हीरालाल ने बताया कि घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़े, चारपाई, रोजमर्रा की अन्य वस्तुएं बर्बाद हो गईं. हीरालाल ने कहा कि उसे अब बच्चों के भरण पोषण के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें-देखें खौफनाक VIDEO; कानपुर में 4 मंजिला मकान भर-भराकर ढहा, नीचे से गुजर रही मेट्रो टनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.