ETV Bharat / state

गाडरवारा में अभिनेता आशुतोष राणा ने डाला वोट, होशंगाबाद में जारी है रिकॉर्ड मतदान - Hoshangabad Election Live Updates

लोकसभा चुनाव के सेकंड फेस में आज एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस आर्टिकल में देखें होशंगाबाद सीट की वोटिंग से जुड़े लाइव अपडेट, वोटिंग पर्सेंटेज और हर छोटी-बड़ी अपडेट LIVE. अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस लिंक को शेयर करना न भूलें.

HOSHANGABAD ELECTION LIVE UPDATES
होशंगाबाद में शुरू हुआ मतदान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 6:00 PM IST

HOSHANGABAD ELECTION LIVE UPDATES
होशंगाबाद वोटिंग परसेंटेज

नर्मदापुरम. लोकसभा चुनाव के सेकंड फेस की वोटिंग जारी. आज 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें रीवा, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और टीकमगढ़ लोकसभा सीट शामिल है. इन छह सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी. पहले चरण के मुकाबले इस सेकंड फेस में ज्यादा वोटिंग होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं होशंगाबाद में 2019 की तरह रिकॉर्ड वोटिंग होती नजर आ रही है. इस सीट पर दोपहर 3 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गाडरवारा में फिल्म अभिनेता एवं लेखक आशुतोष राणा भी मतदान करने पहुंचे.

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने डाला वोट

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गाडरवारा में फिल्म अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा भी मतदान करने पहुंचे. इससे पहले होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी ने मतदान शुरू होते ही नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी के ग्राम चांदौन में मतदान किया. उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा कर कहा, ' इस बार मध्य प्रदेश में पूरी 29 सीट आएंगी. पूरे देश में भाजपा जीत दर्ज कराएगी. पहले की अपेक्षा इस बार अधिक मतों से रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे और पूरे भारत में 400 पार सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.हमारा संकल्प पत्र जो है,उसके मुताबिक पूरे वादे किए जाएंगे.'

होशंगाबाद में इतने वोटर्स

निर्वाचन आयोग के अनुसार होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर 18 लाख 55 हजार 692 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 58 हजार 653 पुरुष और 8 लाख 96 हजार 986 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा 53 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के लिए संसदीय क्षेत्र में कुल 2203 बूथ बनाएं गए हैं, जिनमें 526 क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में हैं. वहीं कोठी बाजार स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कोठीबाजार को नर्मदापुरम को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

होशंगाबाद में हो सकता है रोचक मुकाबला

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर रोचक मुकाबला देखने के मिल सकता है. दरअसल, बीजेपी ने यहां अपना उम्मीदवार बदलकर दर्शन सिंह चौधरी को मैदान में उतारा है. पिछली बार इस सीट से राव उदय प्रताप सिंह जीते थे जो अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. पुरने रिकॉर्ड के हिसाब से बीजेपी के लिए यहां राह आसान जरूर दिखाई देती है. पर कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक संजय शर्मा (संजू शर्मा) को मैदान में उताराकर जाति कार्ड खेला है, जिससे ये मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

Read more-

रीवा में मतदान शुरू, बीजेपी-कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवारों पर लगाया दांव, बसपा भी मैदान में

सतना लोकसभा सीट में शुरू हुआ मतदान, कांग्रेस और भाजपा का खेल बिगाड़ सकती बसपा

होशंगाबाद सीट का चुनावी इतिहास

होशंगाबाद सीट के चुनावी इतिहास की शुरुआत देश के संसदीय इतिहास के साथ शुरू हुई. 1952 में जब पहली बार चुनाव हुए तो यहां की जनता ने चोटी के विद्वान एचवी कामथ को अपना नेता चुना था. इसके बाद कामथ 1930 में इंडियन सिविल सर्विसेस के लिए चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए. कामथ होशंगाबाद सीट से 1962, 1977 में भी चुनाव जीते. इसके बाद बीजेपी के सरताज सिंह यहां से 5 बार जीते और इसे बीजेपी का गढ़ कहा जाने लगा. 2009 में कांग्रेस के टिकट पर राव उदय प्रताप सिंह ने यहां से चुनाव जीता, लेकिन बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने 2014 और 2019 में उन्हें ही लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी. हालांकि, इस बार उनकी जगह दर्शन सिंह चौधरी को टिकट दिया गया. (खबर अपडेट हो रही है)

HOSHANGABAD ELECTION LIVE UPDATES
होशंगाबाद वोटिंग परसेंटेज

नर्मदापुरम. लोकसभा चुनाव के सेकंड फेस की वोटिंग जारी. आज 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें रीवा, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और टीकमगढ़ लोकसभा सीट शामिल है. इन छह सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी. पहले चरण के मुकाबले इस सेकंड फेस में ज्यादा वोटिंग होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं होशंगाबाद में 2019 की तरह रिकॉर्ड वोटिंग होती नजर आ रही है. इस सीट पर दोपहर 3 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गाडरवारा में फिल्म अभिनेता एवं लेखक आशुतोष राणा भी मतदान करने पहुंचे.

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने डाला वोट

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गाडरवारा में फिल्म अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा भी मतदान करने पहुंचे. इससे पहले होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी ने मतदान शुरू होते ही नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी के ग्राम चांदौन में मतदान किया. उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा कर कहा, ' इस बार मध्य प्रदेश में पूरी 29 सीट आएंगी. पूरे देश में भाजपा जीत दर्ज कराएगी. पहले की अपेक्षा इस बार अधिक मतों से रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे और पूरे भारत में 400 पार सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.हमारा संकल्प पत्र जो है,उसके मुताबिक पूरे वादे किए जाएंगे.'

होशंगाबाद में इतने वोटर्स

निर्वाचन आयोग के अनुसार होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर 18 लाख 55 हजार 692 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 58 हजार 653 पुरुष और 8 लाख 96 हजार 986 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा 53 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के लिए संसदीय क्षेत्र में कुल 2203 बूथ बनाएं गए हैं, जिनमें 526 क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में हैं. वहीं कोठी बाजार स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कोठीबाजार को नर्मदापुरम को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

होशंगाबाद में हो सकता है रोचक मुकाबला

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर रोचक मुकाबला देखने के मिल सकता है. दरअसल, बीजेपी ने यहां अपना उम्मीदवार बदलकर दर्शन सिंह चौधरी को मैदान में उतारा है. पिछली बार इस सीट से राव उदय प्रताप सिंह जीते थे जो अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. पुरने रिकॉर्ड के हिसाब से बीजेपी के लिए यहां राह आसान जरूर दिखाई देती है. पर कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक संजय शर्मा (संजू शर्मा) को मैदान में उताराकर जाति कार्ड खेला है, जिससे ये मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

Read more-

रीवा में मतदान शुरू, बीजेपी-कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवारों पर लगाया दांव, बसपा भी मैदान में

सतना लोकसभा सीट में शुरू हुआ मतदान, कांग्रेस और भाजपा का खेल बिगाड़ सकती बसपा

होशंगाबाद सीट का चुनावी इतिहास

होशंगाबाद सीट के चुनावी इतिहास की शुरुआत देश के संसदीय इतिहास के साथ शुरू हुई. 1952 में जब पहली बार चुनाव हुए तो यहां की जनता ने चोटी के विद्वान एचवी कामथ को अपना नेता चुना था. इसके बाद कामथ 1930 में इंडियन सिविल सर्विसेस के लिए चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए. कामथ होशंगाबाद सीट से 1962, 1977 में भी चुनाव जीते. इसके बाद बीजेपी के सरताज सिंह यहां से 5 बार जीते और इसे बीजेपी का गढ़ कहा जाने लगा. 2009 में कांग्रेस के टिकट पर राव उदय प्रताप सिंह ने यहां से चुनाव जीता, लेकिन बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने 2014 और 2019 में उन्हें ही लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी. हालांकि, इस बार उनकी जगह दर्शन सिंह चौधरी को टिकट दिया गया. (खबर अपडेट हो रही है)

Last Updated : Apr 26, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.