ETV Bharat / state

कोरबा में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत, चार लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN KORBA

कोरबा में शनिवार सुबह पिकअप और डीजल टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है.

ROAD ACCIDENT IN KORBA
कोरबा में रफ्तार बनी काल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2024, 6:39 PM IST

कोरबा: कोरबा में के कटघोरा अंबिकापुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां शनिवार को पिकअप वाहन और डीजल टैंकर में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.

तारा घाट में हुई टक्कर: शनिवार की सुबह कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां के बांगो थाना इलाके में तारा घाट के पास पिकअप और डीजल टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर विमलेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. वह बिहार के बक्सर जिले के धनसुई इलाके के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमलेश चौधरी पिकअप के स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गए थे. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. उन्हें काफी मशक्कत के बाद उनको स्टेयरिंग से निकाला गया. इस हादसे में चार लोग घायल हैं.

कोरबा के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर हमेशा सड़क हादसे होते रहते हैं. इस रोड पर कई ब्लैक स्पॉट भी हैं. एक साल में इस हाईवे पर 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पुलिस की तरफ से समय समय पर यहां सड़क हादसों को रोकने के लिए कई तरह के साइन बोर्ड लगाए गए हैं. स्पीड को कंट्रोल करने के लिए भी उपाय किए गए हैं. उसके बावजूद भी इस हाईवे पर हादसों का दौर नहीं थम रहा है.

कर्नाटक: हासन में सड़क दुर्घटना में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी की मौत

एसयूवी पलटने से तीन की मौत, टायर फटने के कारण हुआ हादसा

दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: कोरबा में के कटघोरा अंबिकापुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां शनिवार को पिकअप वाहन और डीजल टैंकर में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.

तारा घाट में हुई टक्कर: शनिवार की सुबह कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां के बांगो थाना इलाके में तारा घाट के पास पिकअप और डीजल टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर विमलेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. वह बिहार के बक्सर जिले के धनसुई इलाके के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमलेश चौधरी पिकअप के स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गए थे. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. उन्हें काफी मशक्कत के बाद उनको स्टेयरिंग से निकाला गया. इस हादसे में चार लोग घायल हैं.

कोरबा के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर हमेशा सड़क हादसे होते रहते हैं. इस रोड पर कई ब्लैक स्पॉट भी हैं. एक साल में इस हाईवे पर 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पुलिस की तरफ से समय समय पर यहां सड़क हादसों को रोकने के लिए कई तरह के साइन बोर्ड लगाए गए हैं. स्पीड को कंट्रोल करने के लिए भी उपाय किए गए हैं. उसके बावजूद भी इस हाईवे पर हादसों का दौर नहीं थम रहा है.

कर्नाटक: हासन में सड़क दुर्घटना में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी की मौत

एसयूवी पलटने से तीन की मौत, टायर फटने के कारण हुआ हादसा

दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.