बलिया: जिले मे तीन सगे भाइयों ने मिलकर बहन की हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने चेहरे पर तेजाब डालकर शव को फेंक दिया. बांसडीह थाने की पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह बांसडीह रोड पुलिस को थाना क्षेत्र बालखण्डीनाथ मंदिर पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. इस पर पुलिस जांच पडताल में जुट गई थी. शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली. इसके बाद पुलिस ने परिवार की जानकारी जुटाई. पता चला कि युवती किसी से फोन पर बात करती थी. इसकी जानकारी युवती के भाई बिकाऊ राजभर, जोगिन्दर राजभर, रविन्दर राजभर को हुई.
इसे भी पढ़े-अमेठी में हत्या में वांछित आरोपी का मिला शव, पूर्व प्रधान के भाई की हत्या में था शामिल
तीनों भाइयों ने उसे फोन पर लड़के से बात करने के लिए मना कर दिया लेकिन, बावजूद इसके वह लगातार बात करती रही. आरोप है कि इससे नाराज होकर तीनों भाइयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिये उन्होंने चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद आरोपी शव को साड़ी में बांधकर टैम्पो में ले गए और थाना क्षेत्र बांसडीह रोड बालखण्डी बाबा मंदिर पुलिया के पास फेंक आए.
बांसडीह थाने के क्षेत्राधिकारी प्रभाव कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद आसपास के लोगों से जानकारी की. पता चला कि कुछ दिन पहले मृतका का मोबाइल पर बात करने को लेकर भाइयों संग विवाद हुआ था. जब पुलिस ने भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. भाइयों ने कबूला है कि उन्होंने साड़ी से गला घोंटकर बहन की हत्या की थी. पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था. इसके बाद वे शव फेंक आए थे. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़े-कानपुर में दिनदहाड़े हत्या; स्टैंड पर कब्जे को लेकर मारी गोली, वारदात सीसीटीवी में कैद - murder in kanpur