पटना: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है.
बिहार के गृह सचिव हटाए गए: 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के दौरान ही साफ कर दिया था कि जो भी अधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं, उनको बदला जाएगा. बता दें कि इससे पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार खुद बिहार दौरे पर आए थे और बारीकी से तमाम चीजों का अध्ययन किया था.
चुनाव आयोग ने पहले ही दिए थे संकेत: एस सिद्धार्थ पर भी इसी के तहत कार्रवाई की गई है. माना जा रहा है कि अभी और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले चुनाव की घोषणा से पहले ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बदला जा चुका है और उनके स्थान पर 1989 बैच के आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाया गया है.4 मार्च को ब्रजेश मेहरोत्रा ने पदभार ग्रहण किया.
कौन हैं IAS डॉक्टर एस सिद्धार्थ?: बता दें कि डॉक्टर एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं. नीतीश कुमार के सबसे खास अधिकारियों में इनका नाम शुमार है. अपनी सादगी को लेकर एस सिद्धार्थ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एस सिद्धार्थ सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग सहित कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
जरा IAS की सादगी तो देखिए! 'इटैलियन सैलून' में बाल कटाते दिखे नीतीश के पावरफुल अफसर
बिहार सरकार ने आमिर सुबहानी को दी नई जिम्मेदारी, बनाए गए BERC के अध्यक्ष