ETV Bharat / state

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची गृह मंत्रालय की टीम, रामपुर की शत्रु संपत्ति की जांच की

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 10:52 AM IST

Home Ministry Team Visited Jauhar University: रामपुर जिले की जितनी भी शत्रु संपत्तियां हैं, उनका सर्वे करने के लिए गृह मंत्रालय की एक टीम आई थी. उनके द्वारा यूनिवर्सिटी में और कोठी खास बाग सहित अन्य जगह जितनी भी शत्रु संपत्तियां हैं, उनका सर्वे किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
गृह मंत्रालय की टीम ने आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी का सर्वे किया.

रामपुर: शत्रु संपत्तियों की जांच करने के लिए गृह मंत्रालय की टीम रामपुर पहुंची. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गृह विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के साथ कोठी खास बाग और नवाब स्टेशन का निरीक्षण किया.

शत्रु संपत्ति दरअसल, उन संपत्तियों को कहा जाता है जिनके मालिक देश के बटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे और अपनी संपत्तियां यहां छोड़ गए थे. वह संपत्तियां कस्टोडियन विभाग के अंतर्गत आती है जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है.

इस मामले में एडीएम रामपुर लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि जिले की जितनी भी शत्रु संपत्तियां हैं, उनका सर्वे करने के लिए गृह मंत्रालय की एक टीम आई थी. उनके द्वारा यूनिवर्सिटी में और कोठी खास बाग सहित अन्य जगह जितनी भी शत्रु संपत्तियां हैं, उनका सर्वे किया गया.

उस सर्वे के बाद जो निर्णय होगा उनकी जो भी योजनाएं हैं, हम लोगों को निर्देश मिल जाएंगे. आज यहां पर उप सचिव आए थे. जो शत्रु संपत्ति कार्यालय है वहां से टीम आई थी. पूर्व में भी सर्वे करने के लिए टीमें आई थीं. उसी क्रम में टीम पुनः सर्वे करने के लिए आई थी.

सर्वे में यह तय किया जाना है कि किस तरह से शत्रु संपत्तियों का मूल्यांकन करके इनका क्या प्रयोग किया जा सकता है. बाद में गृह विभाग का जो भी निर्देश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

एडीएम रामपुर ने बताया कि टीम जौहर यूनिवर्सिटी भी गई थी. उनके साथ सभी एसडीएम भी थे. जितनी भी संपत्ति जहां-जहां भी है, उन सब का निरीक्षण किया गया. उसके अलावा टीम कोठी खास बाग भी गई और भी जिले में जो शत्रु संपत्ति हैं उनका भी निरीक्षण किया. इसके बाद टीम लौट गई.

ये भी पढ़ेंः कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली

गृह मंत्रालय की टीम ने आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी का सर्वे किया.

रामपुर: शत्रु संपत्तियों की जांच करने के लिए गृह मंत्रालय की टीम रामपुर पहुंची. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गृह विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के साथ कोठी खास बाग और नवाब स्टेशन का निरीक्षण किया.

शत्रु संपत्ति दरअसल, उन संपत्तियों को कहा जाता है जिनके मालिक देश के बटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे और अपनी संपत्तियां यहां छोड़ गए थे. वह संपत्तियां कस्टोडियन विभाग के अंतर्गत आती है जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है.

इस मामले में एडीएम रामपुर लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि जिले की जितनी भी शत्रु संपत्तियां हैं, उनका सर्वे करने के लिए गृह मंत्रालय की एक टीम आई थी. उनके द्वारा यूनिवर्सिटी में और कोठी खास बाग सहित अन्य जगह जितनी भी शत्रु संपत्तियां हैं, उनका सर्वे किया गया.

उस सर्वे के बाद जो निर्णय होगा उनकी जो भी योजनाएं हैं, हम लोगों को निर्देश मिल जाएंगे. आज यहां पर उप सचिव आए थे. जो शत्रु संपत्ति कार्यालय है वहां से टीम आई थी. पूर्व में भी सर्वे करने के लिए टीमें आई थीं. उसी क्रम में टीम पुनः सर्वे करने के लिए आई थी.

सर्वे में यह तय किया जाना है कि किस तरह से शत्रु संपत्तियों का मूल्यांकन करके इनका क्या प्रयोग किया जा सकता है. बाद में गृह विभाग का जो भी निर्देश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

एडीएम रामपुर ने बताया कि टीम जौहर यूनिवर्सिटी भी गई थी. उनके साथ सभी एसडीएम भी थे. जितनी भी संपत्ति जहां-जहां भी है, उन सब का निरीक्षण किया गया. उसके अलावा टीम कोठी खास बाग भी गई और भी जिले में जो शत्रु संपत्ति हैं उनका भी निरीक्षण किया. इसके बाद टीम लौट गई.

ये भी पढ़ेंः कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.