ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह ने किया काल भैरव मंदिर में पूजन, जीत की कामना के साथ भैरवाष्टक से की आराधना - Home Minister Amit Shah

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया. काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद गृहमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

a
a
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 1:06 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने किया काल भैरव मंदिर में पूजन

वाराणसी : चुनाव नजदीक है और ऐसे वक्त में कोई भी नेता मंदिर और धर्म स्थलों पर जाना नहीं भूल रहा है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे तो उन्होंने गुरुवार सुबह काशी कोतवाल काल भैरव के दर्शन किए. अमित शाह ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर विशेष पूजन किया. काल भैरव मंदिर में ही दर्शन पूजन के बाद गृहमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और वह विश्वनाथ मंदिर दर्शन किए बिना ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की : गृहमंत्री अमित शाह बुधवार रात में वाराणसी पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव का कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी. रात लगभग 9:30 बजे तक गृहमंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होते रहे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहे. उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था. गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था. इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काल भैरव मंदिर में किया विशेष पूजन : काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन, अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे. फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है. काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है, ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके.

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने बनारस से नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए तैयार किए चार का प्लान - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह, कहा- 'बटन अमरावती में दबाइए, करंट इटली में लगे' - Shah Addresses Rally In Amravati

गृहमंत्री अमित शाह ने किया काल भैरव मंदिर में पूजन

वाराणसी : चुनाव नजदीक है और ऐसे वक्त में कोई भी नेता मंदिर और धर्म स्थलों पर जाना नहीं भूल रहा है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे तो उन्होंने गुरुवार सुबह काशी कोतवाल काल भैरव के दर्शन किए. अमित शाह ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर विशेष पूजन किया. काल भैरव मंदिर में ही दर्शन पूजन के बाद गृहमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और वह विश्वनाथ मंदिर दर्शन किए बिना ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की : गृहमंत्री अमित शाह बुधवार रात में वाराणसी पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव का कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी. रात लगभग 9:30 बजे तक गृहमंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होते रहे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहे. उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था. गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था. इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काल भैरव मंदिर में किया विशेष पूजन : काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन, अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे. फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है. काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है, ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके.

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने बनारस से नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए तैयार किए चार का प्लान - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह, कहा- 'बटन अमरावती में दबाइए, करंट इटली में लगे' - Shah Addresses Rally In Amravati

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.