लखनऊः गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) रविवार को प्रयागराज और जौनपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह विपक्ष पर निशाना साधेंगे. साथ ही वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. उनकी जनसभाओं की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.
गृहमंत्री अमित शाह रविवार को प्रयागराज के सोरांव में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद होंगे. अमित शाह इस दौरान विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरेंगे. यहां से जनसभा के बाद वह जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. जौनपुर के मछलीशहर के मंडियाहू, रामलीला मैदान पर दोपहर 1.30 बजे वह सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जमकर प्रचार करेंगे.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह यूपी में तेजी से धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया था. इस दौरान भाजपा समर्थकों का सैलाब रोड शो में दिखाई पड़ा था. अमित शाह का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था. इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें हार रही है. अमेठी को अपना घर बताने वाले मुसीबत के समय नहीं दिखाई पड़े. जब चुनाव आता है तो अपना घर बताते हैं. चुनाव बाद यह लोग गायब हो जाएंगे.