ETV Bharat / state

पंचकूला के स्कूलों में 4-5 अक्टूबर को अवकाश घोषित, विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लिया गया फैसला - holiday in panchkula schools - HOLIDAY IN PANCHKULA SCHOOLS

Holiday In Panchkula Schools: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचकूला के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है. छुट्टी के संबंध में आधिकारिक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दिये गए हैं.

Holiday In Panchkula Schools
पंचकूला के स्कूलों में 4-5 अक्टूबर को अवकाश घोषित (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 8:55 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला उपायुक्त पंचकूला ने जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश 4 और 5 अक्टूबर 2024 को होंगे. जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा इन आदेशों को आज जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया गया है.

रिटर्निंग अधिकारियों को भेजी आदेश की कॉपी

जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा पंचकूला विधानसभा सीट और कालका विधानसभा सीट के रिटर्निंग एवं उपमंडल अधिकारियों को अवकाश तिथि घोषित करने संबंधी आदेश की कॉपी भेज दी गई है. जिला पंचकूला शासन-प्रशासन द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासनिक टीमों के अलावा पुलिस विभाग द्वारा जिले में चप्पे-चप्पे पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

holiday in panchkula schools
पंचकूला के स्कूलों में अवकाश घोषित (सोर्स- प्रेस रिलीज)

वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर

जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. संदिग्ध वाहन चालकों से पूछताछ के अलावा गाड़ियों की जांच भी की जा रही है. पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते बीते कुछ ही दिनों में पुलिस वाहनों से लाखों रुपए की धनराशि बरामद कर चुकी है, जिनके बारे में संदेह है कि वो चुनाव प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थी.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान

हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों के लिए मतदान होंगे. वहीं मतो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. 8 अक्टूबर को पता चल जायेगा कि हरियाणा में किस पार्टी की सरकार बनेगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस पार सत्ता की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है. सभी दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं. हरियाणा में 3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार खत्म हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंटल हिंदू देश के नहीं हो सकते, पंचकूला में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें- पंचकूला और कालका में फॉर्म-12डी भरने वाले 136 मतदाताओं ने घर से किया मतदान

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा चुनाव में मोदी-राहुल गांधी का कोई असर नहीं, बनेगी इनेलो-बसपा की बहुमत सरकार'

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला उपायुक्त पंचकूला ने जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश 4 और 5 अक्टूबर 2024 को होंगे. जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा इन आदेशों को आज जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया गया है.

रिटर्निंग अधिकारियों को भेजी आदेश की कॉपी

जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा पंचकूला विधानसभा सीट और कालका विधानसभा सीट के रिटर्निंग एवं उपमंडल अधिकारियों को अवकाश तिथि घोषित करने संबंधी आदेश की कॉपी भेज दी गई है. जिला पंचकूला शासन-प्रशासन द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासनिक टीमों के अलावा पुलिस विभाग द्वारा जिले में चप्पे-चप्पे पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

holiday in panchkula schools
पंचकूला के स्कूलों में अवकाश घोषित (सोर्स- प्रेस रिलीज)

वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर

जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. संदिग्ध वाहन चालकों से पूछताछ के अलावा गाड़ियों की जांच भी की जा रही है. पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते बीते कुछ ही दिनों में पुलिस वाहनों से लाखों रुपए की धनराशि बरामद कर चुकी है, जिनके बारे में संदेह है कि वो चुनाव प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थी.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान

हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों के लिए मतदान होंगे. वहीं मतो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. 8 अक्टूबर को पता चल जायेगा कि हरियाणा में किस पार्टी की सरकार बनेगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस पार सत्ता की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है. सभी दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं. हरियाणा में 3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार खत्म हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंटल हिंदू देश के नहीं हो सकते, पंचकूला में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें- पंचकूला और कालका में फॉर्म-12डी भरने वाले 136 मतदाताओं ने घर से किया मतदान

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा चुनाव में मोदी-राहुल गांधी का कोई असर नहीं, बनेगी इनेलो-बसपा की बहुमत सरकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.