ETV Bharat / state

रैली में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे - LOK SABHA ELECTION

Crowd Raised Modi Slogans, बीकानेर में होली के एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल के सामने भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इस पर मेघवाल ने कहा कि राजनेता वही है, जो अपने विरोध की बात सुन सकता है.

CROWD RAISED MODI SLOGANS
कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल की रैली
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 12:26 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल की रैली

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी आम जनता के बीच जाकर अपनी बात कह रहे हैं. इस बीच उम्मीदवार होली के त्योहार को भी भुनाने की कोशिश में लगे हैं. बीकानेर में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल होली के ऐसे ही एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जमा लोगों के बीच पहुंचे, लेकिन होली की शुभकामनाएं देने के लिए जैसे ही मंच पर आए, उन्हें एक अजीब वाकया से गुजरना पड़ा. भीड़ में से लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए, लेकिन गोविंद मेघवाल इससे बिल्कुल भी असहज नहीं हुए, बल्कि उन्होंने कहा कि राजनेता वही है जो अपने विरोध की बात सुन सकता है.

हालांकि अपने भाषण में गोविंद मेघवाल ने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से अर्जुन मेघवाल बीकानेर से सांसद हैं, लेकिन बीकानेर के विकास को लेकर एक भी काम नहीं बता सकते हैं. इस दौरान जब भीड़ लगातार मोदी मोदी के नारे लगा रही थी तो अर्जुन मेघवाल को लेकर गोविंद मेघवाल ने एक बड़ी बात भी कही. उन्होंने कहा कि गांव में भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिल रहे हैं और वे सब एक नया नारा लगा रहे हैं. गोविंद मेघवाल ने कहा कि गांव में 'मोदी तुझसे बैर नहीं और अर्जुन तेरी खैर नहीं' का नारा लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव हारे गोविंद मेघवाल पर कांग्रेस ने लगाया दांव, भाजपा के 'अर्जुन' को देंगे चुनौती

राजनीति करने नहीं आया : हालांकि इस दौरान अपने संबोधन में गोविंद मेघवाल ने लोगों को यहां तक कहा कि मैं इस मंच पर राजनीति करने नहीं आया बल्कि होली की शुभकामनाएं देने आया हूं. बीकानेर की होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और शहर के अंदरूनी हिस्सों में मैं जाकर आया हूं. लोग वहां होली की मस्ती में झूमे हुए हैं.आप लोग भी होली को अच्छे से मनाएं.

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल की रैली

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी आम जनता के बीच जाकर अपनी बात कह रहे हैं. इस बीच उम्मीदवार होली के त्योहार को भी भुनाने की कोशिश में लगे हैं. बीकानेर में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल होली के ऐसे ही एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जमा लोगों के बीच पहुंचे, लेकिन होली की शुभकामनाएं देने के लिए जैसे ही मंच पर आए, उन्हें एक अजीब वाकया से गुजरना पड़ा. भीड़ में से लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए, लेकिन गोविंद मेघवाल इससे बिल्कुल भी असहज नहीं हुए, बल्कि उन्होंने कहा कि राजनेता वही है जो अपने विरोध की बात सुन सकता है.

हालांकि अपने भाषण में गोविंद मेघवाल ने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से अर्जुन मेघवाल बीकानेर से सांसद हैं, लेकिन बीकानेर के विकास को लेकर एक भी काम नहीं बता सकते हैं. इस दौरान जब भीड़ लगातार मोदी मोदी के नारे लगा रही थी तो अर्जुन मेघवाल को लेकर गोविंद मेघवाल ने एक बड़ी बात भी कही. उन्होंने कहा कि गांव में भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिल रहे हैं और वे सब एक नया नारा लगा रहे हैं. गोविंद मेघवाल ने कहा कि गांव में 'मोदी तुझसे बैर नहीं और अर्जुन तेरी खैर नहीं' का नारा लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव हारे गोविंद मेघवाल पर कांग्रेस ने लगाया दांव, भाजपा के 'अर्जुन' को देंगे चुनौती

राजनीति करने नहीं आया : हालांकि इस दौरान अपने संबोधन में गोविंद मेघवाल ने लोगों को यहां तक कहा कि मैं इस मंच पर राजनीति करने नहीं आया बल्कि होली की शुभकामनाएं देने आया हूं. बीकानेर की होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और शहर के अंदरूनी हिस्सों में मैं जाकर आया हूं. लोग वहां होली की मस्ती में झूमे हुए हैं.आप लोग भी होली को अच्छे से मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.