चंडीगढ़: होली की मौज-मस्ती के बीच जिला पंचकूला में अनेक वाहन चालक ऐसे भी रहे, जिन्होंने हुड़दंगबाजी कर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखा. अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक नियमों तो तोड़ा और कई लोग शराब के नशे में ड्राइविंग करते दिखे. लेकिन पंचकूला पुलिस इस प्रकार की आशंका के चलते पहले से पूरी तैयारी में थी और जगह-जगह नाकाबंदी की गई थी. ट्रैफिक पुलिस टीमों द्वारा यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
शहर में जगह-जगह नाके: पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में होली पर जिले भर में हुड़दंगबाजी व यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए 40 पुलिस नाके लगाए गए. इन नाकों पर पुलिस टीमों द्वारा कड़ी निगरानी रखते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले 100 वाहन चालकों के चालान काटे गए. इनमें से 25 चालान शराब का सेवन कर ड्राइविंग करने वाले लोगों के काटे गए.
शराब पीकर गाड़ी चलाना है अपराध: इंस्पेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के तहत हर शनिवार व रविवार को पुलिस स्पेशल नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने सहित ड्राइविंग करने वाले चालकों की एल्को सेंसर से जांच करती है.
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई: शराब के नशे में ड्राइविंग करने पर वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है. इंस्पेक्टर ट्रैफिक ने कहा कि शराब पीकर ड्राइविंग करने वाला व्यक्ति खुद के साथ अन्य लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ करता है. उन्होंने कहा कि लोगों से ट्रैफिक पुलिस की अपील है कि वह ट्रैफिक नियमों की पालना कर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें.
अवैध शराब बरामद: होली के दौरान सेक्टर-16 पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रीतम सिंह ने सेक्टर 17 स्थित राजीव कॉलोनी में पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान एक आरोपी को शराब का गैरकानूनी धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान राजीव कॉलोनी के ही रहने वाले सुरजीत सिंह उर्फ गंजा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की 15 बोतलें बरामद कर उसके खिलाफ थाना सेक्टर-14 में हरियाणा एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: जींद में हादसों का 'मंगलवार', अगल-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, एक गंभीर - Road Accidents In Jind
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में स्कूल बस एक्सीडेंट, ट्राला की टक्कर से कई स्कूली बच्चे और शिक्षक भी घायल