ETV Bharat / state

संजौली में दिखी होली की धूम, सैकड़ों लोगों ने ग्राउंड में इकट्ठा होकर एक-साथ मनाया रंगों का त्योहार - Holi Celebration in shimla sanjauli

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 4:33 PM IST

HOLI 2024: होली की धूम पूरे देश में है. ऐसे में राजधानी शिमला के लोग भी इसके रंग में सराबोर नजर आ रहे है. रंगों के त्योहार होली में अबीर-गुलाल लगाकर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं, संजौली में इस बार होली में अलग ही नजारा देखने को मिला. सैकड़ों लोगों ने ग्राउंड में जमा होकर एक साथ होली का आनंद उठाया. पढ़ें पूरी खबर...

HOLI CELEBRATION IN SHIMLA SANJAULI
HOLI CELEBRATION IN SHIMLA SANJAULI
संजौली में एक साथ सैकड़ों लोगों ने मनाई होली

शिमला: देश भर में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वहीं, उपनगर संजौली में होली की मस्ती अलग रूप में देखने को मिली. यहां एक खुले ग्राउंड में संजौली के युवाओं और बच्चों ने एक साथ होली का जश्न मनाया. सैकड़ों लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी.

सुबह जैसे होली का माहौल शुरू हुआ, संजौली के इंजन घर स्थित एक ग्राउंड में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा धीरे-धीरे इकट्ठा होना शुरू हो गया. लोगों ने नृत्य और संगीत के साथ होली का आनंद लिया. सड़क पर जा रहे लोग भी इस मस्ती में कूद पड़े और काफिला बढ़ता चला गया. इस तरह मस्ती करते हुए लोगों का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सुबह से ही शहर के संजौली, गंज बाजार, राम बाजार, एचपीयू सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हर साल लोग रंगों के त्योहार को मनाने के लिए साथ आए हैं. इस साल भी होली के दिन लोग विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे को जमकर रंग लगया. शहर के उपनगरों में बच्चों व बड़ों की टोलियों ने घर-घर जाकर भी अबीर-गुलाल के साथ होली खेली. इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर युवाओं द्वारा डीजे की धुनों होली का आनंद उठाया.

इस साल लोगों को ऑर्गेनिक रंगों को खरीदारी में विशेष रुचि देखी गई. शहर के बाजार में होली से कुछ दिन पहले ही रंग-गुलाल बिकने शुरू हो गए थे. इनमें हरा, नीला, पीला, गुलाबी आदि विभिन्न प्रकार के रंग शामिल हैं. इन सभी हर्बल रंगों को बाहरी राज्यों राजस्थान, जयपुर और दिल्ली से रंगों को मंगवाया गया था. यह रंग स्किन को खराब नहीं करते और जल्दी निकल भी जाते है. इसलिए लोगों ने ऑर्गेनिक रंगों को खरीदना पसंद किया. इस बार लोगों ने होली के अवसर पर खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ें- होली मनाने पैतृक गांव पहुंची कंगना रनौत, बीजेपी ने मंडी से दिया है लोकसभा का टिकट

संजौली में एक साथ सैकड़ों लोगों ने मनाई होली

शिमला: देश भर में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वहीं, उपनगर संजौली में होली की मस्ती अलग रूप में देखने को मिली. यहां एक खुले ग्राउंड में संजौली के युवाओं और बच्चों ने एक साथ होली का जश्न मनाया. सैकड़ों लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी.

सुबह जैसे होली का माहौल शुरू हुआ, संजौली के इंजन घर स्थित एक ग्राउंड में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा धीरे-धीरे इकट्ठा होना शुरू हो गया. लोगों ने नृत्य और संगीत के साथ होली का आनंद लिया. सड़क पर जा रहे लोग भी इस मस्ती में कूद पड़े और काफिला बढ़ता चला गया. इस तरह मस्ती करते हुए लोगों का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सुबह से ही शहर के संजौली, गंज बाजार, राम बाजार, एचपीयू सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हर साल लोग रंगों के त्योहार को मनाने के लिए साथ आए हैं. इस साल भी होली के दिन लोग विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे को जमकर रंग लगया. शहर के उपनगरों में बच्चों व बड़ों की टोलियों ने घर-घर जाकर भी अबीर-गुलाल के साथ होली खेली. इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर युवाओं द्वारा डीजे की धुनों होली का आनंद उठाया.

इस साल लोगों को ऑर्गेनिक रंगों को खरीदारी में विशेष रुचि देखी गई. शहर के बाजार में होली से कुछ दिन पहले ही रंग-गुलाल बिकने शुरू हो गए थे. इनमें हरा, नीला, पीला, गुलाबी आदि विभिन्न प्रकार के रंग शामिल हैं. इन सभी हर्बल रंगों को बाहरी राज्यों राजस्थान, जयपुर और दिल्ली से रंगों को मंगवाया गया था. यह रंग स्किन को खराब नहीं करते और जल्दी निकल भी जाते है. इसलिए लोगों ने ऑर्गेनिक रंगों को खरीदना पसंद किया. इस बार लोगों ने होली के अवसर पर खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ें- होली मनाने पैतृक गांव पहुंची कंगना रनौत, बीजेपी ने मंडी से दिया है लोकसभा का टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.